1. Home
  2. ख़बरें

Kinnaur Cloud Burst: हिमाचल में तबाही ही तबाही, किन्नौर में फटा बादल, कुल्लू और शिमला में लैंड स्लाइड!

हिमाचल प्रदेश में बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुल्लू में भारी तबाही के बाद अब हिमाचल के जिला किन्नौर से बादल फटने की खबर ने कोहराम मचा दिया है. फ्लड का वेग इतना तेज था कि पार्किंग में खड़ी 25 गाड़ियों को पानी तिनके की तरह बहा कर ले गया. वही कुल्लू और शिमला में लैंड स्लाइड से नुकसान का आंकड़ा बढ़ा....पढ़िए पूरी खबर

अंजुल त्यागी
Kinnaur Cloud Burst
Kinnaur Cloud Burst

हिमाचल प्रदेश में निरंतर बादल फटने की घटनाएं पेश आ रही हैं। सूबे के किन्नौर जिले की सांगला वैली में एक  बादल फटा है। घटना में लगभग 20 से 25 गाड़ियां तेज फ्लैश फ्लड में बह गईं और इससे काफी नुकसान हुआ है। सांगला से 5 किमी दूर कामरू गांव में भी फ्लैश फ्लड का सामना हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. गौर हो कि गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे के छितकूल से सांगला के कामरू गांव में जबरदस्त बारिश हुई, उसके बाद  बादल फट गया. जिसके कारण तेज फ्लैश फ्लड आ गया। इस बारिश और फ्लैश फ्लड के कारण पानी और कीचड़ सड़कों पर आ गए। इस दौरान सड़क किनारे पार्क की गई 25 से 26 कई गाड़ियां पानी में बह गईं. कुछ गाड़ियां कीचड़ में अटक गईं। इस फ्लैश फ्लड के कारण सेब के बागानों को भी भारी नुकसान हुआ है। साथ ही मटर और अन्य फसलों पूरी तरह तबाह हो चुकी है.

नुकसान का आंकलन करने पहुची टीम

राजस्व और विभाग की टीमें इस नुकसान का आंकलन करने के लिए घटना स्थल पर पहुंची चुकी हैं। वे इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश इस बेहद खतरनाक घटना ने लोगों को आँधी-तूफ़ान से एक बार फिर झटका दे दिया है। कानूनगो अमरजीत ने बताया कि कि इस घटना में करीब 20 से 25 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

चंबा, कुल्लू में फ्लैश फ्लड एक की मौत

बीते तीन दिनों में तीन जिलों में फ्लैश फ्लड के दहलाव की घटनाएं सामने आई हैं। बुधवार को चंबा के सलूणी में भारी बारिश से गाड़ियां बह गईं। इसी तरह, कुल्लू के रायसन में भी मंगलवार को काईस में फ्लैश फ्लड से 1 युवक की मौत हो गई थी, और कई लोग घायल हो गए थे। कुल मिलाकर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ है। अभी तक वह पटरी पर नहीं लौट पाए हैं।

शिमला में लैंड स्लाइड मजदुर महिला दबी

वही दूसरी तरफ शिमला के चिड़गांव में एक महिला मजदूर बागीचे में काम करते हुए मलबे में दब गई हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण लैंडस्लाइड के कारण नेपाली मूल की इस महिला को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।

20 से 23 जुलाई तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

25 जुलाई तक मौसम अच्छा नहीं रहने की संभावना है। लोगों को अत्यंत सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। लोगों नदी नालो और कद्द के समीप जाने के सख्त मनाही है.

English Summary: Kinnaur Cloud Burst Devastation in Himachal, cloud burst in Kinnaur, land slide in Kullu and Shimla! Published on: 20 July 2023, 06:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am अंजुल त्यागी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News