1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को मिली पहले AC ट्रैक्टर की चाबी, मंत्री ने किसान को बिठाकर किया ट्रायल

पीएम मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से मध्य प्रदेश के किसानों की आय दो गुना हो रही है. इसी के साथ यहां के किसानों को अब पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी भी दे दी गई है.

लोकेश निरवाल
किसान को मिला पहला AC ट्रैक्टर
किसान को मिला पहला AC ट्रैक्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस संदर्भ में कार्य करते रहते हैं कि देश के किसानों की आय दोगुना हो सके और साथ ही खेती घाटे का धंधा न हो बल्कि लाभ का धंधा बन सके. पीएम मोदी की इसी परिकल्पना को मध्यप्रदेश में पंख लगना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में किसान एक ओर जहां खेती किसानी करके अपनी आय को दोगुना कर रहा है, तो वहीं वह कृषि क्षेत्र व अन्य कार्यों में समृद्धशाली हो रहा है.

प्रदेश में पीएम मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के प्रयासों की प्रदेश के किसान प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नर्मदा पुरम संभाग में बुधवार को देखने में आया. संभाग के एक किसान ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेकर 24 लाख रुपए की लागत का मध्य प्रदेश का पहला एसी ट्रैक्टर (First AC Tractor)  खरीदा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद बैठकर लिया ट्रायल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद बैठकर लिया ट्रायल

जिसकी चाबी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान को सौंपी और खुद उन्होंने इस AC ट्रैक्टर का ट्रायल भी लिया. जिस किसान को मंत्री पटेल ने प्रदेश के पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी सौंपी वह एक उन्नतशील कृषक अमित प्रताप सिंह, अंकित प्रताप सिंह है. जो ग्राम बसानीकलां, जिला नर्मदापुरम (Madhya Pradesh) के रहने वाले हैं.

सिवनी बनापुरा मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा  

प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शनिवार यानी 22 अप्रैल, 2023 के दिन नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) का औचक निरीक्षण भी किया और वहां हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि मंत्री पटेल ने चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र मंडी प्रांगण में हो रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: खेती के लिए जरूरी हैं ये आधुनिक मशीनें, यहां से किराए पर लेकर निकालें अपना काम

इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में बन रही स्मार्ट मंडी (Smart Market) की तर्ज पर सिवनी बानापुरा की कृषि उपज मंडी के मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा. मंत्री पटेल ने वहा पर कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद भी किया और उनकी समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया.

English Summary: Farmers got the key of the first AC tractor, the minister did the trial by making the farmer sit Published on: 23 April 2023, 02:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News