1. Home
  2. ख़बरें

LPG Subsidy: गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आया या नहीं, घर बैठे मोबाइल से करें चेक

हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा था, इसलिए मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दोगुनी कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्व्पी ला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाती है. पहले यह सब्सिडी 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर थी.

कंचन मौर्य

हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा था, इसलिए मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दोगुनी कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाती है. पहले यह सब्सिडी 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर थी.

अधिकतर लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है. इसकी राशि सीधे लोगों के खातों में भेजी जाती है. इसी बीच कई शिकायतें आ रही हैं कि गैस सब्सिडी को हर किसी को मिल नहीं पा रही है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं. इसके लिए आपको  बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मोबाइल से भी पता लगा सकते हैं कि सब्सिडी की राशि आपके खाते में आई है या नहीं.  

ऐसे करें गैस सब्सिडी की जांच

  • सबसे पहले http://mylpg.in/index.aspx वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके होम पेज पर 3 एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब होगा.

  • अब जिस कंपनी का सिलेंडर है, उसका चुनाव कर लें.

  • इसके बाद एक नया इंटरफेस खुलकर सामने आएगा.

  • अब बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online' पर क्लिक कर दें.

  • यहां अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, और डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी डाल दें.

  • अब Feedback Type पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Complaint विकल्प को चुनाव करते हुए Next के बटन पर क्लिक कर दें.

  • इस तरह नए इंटरफेस में आपकी बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी. आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में सब्सिडी की राशि आई या नहीं.

English Summary: Check gas cylinder subsidy from mobile Published on: 24 April 2020, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News