1. Home
  2. ख़बरें

गांवों में बैठे गरीबों और किसानों के जीवन में बदलाव पीएम मोदी की प्राथमिकता- तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री उज्जैन जिले के बड़नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते हैं.

KJ Staff
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित गांव में कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सुना. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि हम सबके लिए यह कालखंड बहुत ही गर्व का है, जब अपने देश के पास हमारे नेतृत्व के रूप में एक सशक्त नेता नरेंद्र मोदी हैं. मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश में विद्यमान छोटी से छोटी समस्या से रूबरू होते हैं, छोटे से छोटे व बड़े से बड़े व्यक्ति के बारे में भी उनका ध्यान है. गांवों में बैठे गरीबों और किसानों के जीवन में बदलाव आएं, यह उनकी प्राथमिकता है.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति हो, यह प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता पर है, जिसके लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहते हैं. एक समय था जब भारत दुनिया के राजनीतिक मंच पर पीछे की सीट पर रहता था, कोई बोलने का अवसर नहीं होता था, बोलने के लिए बाट जोहता रहता था, लेकिन पिछले 8-9 साल में मोदी के व्यक्तित्व-कृतित्व, दृढ़ संकल्प, कार्यकुशलता, उनके द्वारा देश में किए जा रहे बदलाव व सुधार तथा उनकी कूटनीति के परिणामस्वरूप आज दुनिया में यह स्थिति निर्मित हुई है कि कोई भी देश या संगठन हो, उसका एजेंडा तब तक नहीं बनता, जब तक कि उस पर भारत अपनी सहमति नहीं दे देता. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हुए हैं, 2047 में 100वां साल होगा, अभी अमृत महोत्सव मनाया है, 2047 में शताब्दी मनेगी. इस बीच 25 साल की यात्रा वह होगी, जिनमें भारत के उत्कृष्ट होने का जो सपना पूर्वजों ने देखा था, उसे साकार करने का यह महत्वपूर्ण काल है. उन्होंने कहा कि हम सब प्रत्येक क्षण का उपयोग भारत को श्रेष्ठ भारत के रूप में स्थापित करने में करें, जब आजादी का 100वां साल आए तो हमारी नई पीढ़ी इसके लिए धन्यवाद दे.

तोमर ने कहा कि मोदी को पार्टी ने ऐसा गढ़ा है कि जिन्हें सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान नेता के रूप में जाना जा रहा है. तोमर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में लक्ष्मणराव ईनामदार का जिक्र करते हुए कहा है कि वे हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए. सामने कोई भी हो, आपके साथ का हो, विरोधी हो, उसके अच्छे गुणों को जानने, उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए. उनकी इस बात ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है. ‘मन की बात’ दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गई है. तोमर ने कहा कि इसे देश-दुनिया के करोड़ों लोग सुनते हैं, इससे प्रेरणा लेते है, मोदी इससे सीधे करोड़ों देशवासियों से जुड़ते हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: INA में मिलेट्स (श्री अन्न) एक्सपीरियंस सेंटर खुला, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी शिवदत्त महाराज, स्थानीय भाजपाध्यक्ष बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता तथा निवासीगण उपस्थित थे.

English Summary: Change in the lives of the poor and farmers sitting in the villages is the priority of PM Modi- Tomar Published on: 30 April 2023, 04:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News