1. Home
  2. ख़बरें

सीबीएसई शुरू करेगा 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' नाम से नया विषय

कक्षा 8,9 और 10 में कौशल विषय के रूप में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम से नया विषय आरंभ करने का फैसला किया है. इस विषय को सिखाने के उद्देश्य से स्कूल पाठ्यक्रम में एक वैकल्पिक विषय के रूप में छात्रों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी.

मनीशा शर्मा

कक्षा 8,9 और 10 में कौशल विषय के रूप में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम से नया विषय आरंभ करने का फैसला किया है. इस विषय को सिखाने के उद्देश्य से स्कूल पाठ्यक्रम में एक वैकल्पिक विषय के रूप में छात्रों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी.

गवर्निंग मीटिंग में सी.बी.एस.ई बोर्ड ने इस कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया है. यह एक स्किल सब्जेक्ट है जो कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा. जिसके द्वारा विद्यार्थी कुछ नया और रचनात्मक सीखेंगे और उनमें नयी चीज़ों को सिखने की भी इच्छा जागरूक होगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक ऐसी तकनीक है  जिसके द्वारा आने वाली पीढ़ी के दिमागी विकास को विकसित करना आसान हो जाएगा, जो मानव दिमाग को मशीनी दिमाग में बदलने का हुनर रखती है. मूल रूप से इसमें मशीन की तरह सोचने, सीखने और कार्यों को करने की भरपूर क्षमता होती है. इस तकनीक से हम बिना किसी सहायता के किसी भी कार, गाड़ी को ऑपरेट कर पाएंगे. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय का पाठ्यक्रम केवल 8 वीं, 9 वीं और 10वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए ही है. यह कोर्स अगले सत्र से आरम्भ किया जायेगा.

बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह तकनीक कितनी फायदेमंद साबित होगी, यह तो इस तकनीक के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.

English Summary: CBSE starts new course for secondary education. Published on: 05 January 2019, 04:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News