1. Home
  2. मशीनरी

Desi Jugaad Techniques: पलभर में करें इस देशी उपकरण से फसल की कटाई

आज का समय नई-नई तकनीकों का है, लेकिन कुछ किसान अपने खेत में बेहतरीन देशी जुगाड़ (Desi Jugaad) को अपनाकर नई तकनीकों को भी फेल कर रहे हैं. ऐसा ही एक किसान भाई ने किया है. इस लेख में पढ़े पूरी कहानी...

लोकेश निरवाल
Desi Jugaad Techniques
Desi Jugaad Techniques

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. लेकिन देखा जाए तो यह के ज्यादातार किसान भाई अपने खेत में देशी जुगाड़ों की तकनीकों (Desi Jugaad Techniques) को अपनाकर अच्छा लाभ कमा रहे है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन फसलों की कटाई के लिए किसान भाइय़ों को बाजार में अधिक पैसै खर्च करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे एक किसान के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने देसी जुगाड़ की मदद से फसल की कटाई को एक दम सरल बना दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक किसान बहुत ही आराम से गेहूं की कटाई कर रहा है. दरअसल, इस देशी कृषि उपकरण (Desi Agricultural Equipment) से आप सिर्फ गेहूं की ही नहीं बल्कि अन्य फसलों की भी कटाई सरलता से कर सकते हैं.

वीडियो देखें-

फसल कटाई का देसी उपकरण

देखा जाए तो इस किसान का यह देशी उपकरण (Desi Upkaran) बाजार में मिलने वाली गेहूं काटने की मशीन ब्रश कटर की तरह दिखाई दे रही है. लेकिन इस किसान ने इसे डंडा व कुछ लकड़ियों का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन ब्रश कटर तैयार कर लिया है. देखने से ऐसा प्रतीक होता है कि किसान ने इसमें ब्रश कटर (Brush Cutter) को लगाया है और तेजी से फसल की कटाई होकर एक तरफ एकत्रित करने के लिए डंडे व लकड़ियों से बनी टोकरी को तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: खेत में पानी के लिए कौन से पंप आपके लिए हैं जरूरी साथ ही जानें इनकी क्षमता

किसान ने इसमें अपनी सुरक्षा के लिए रसी का भी इस्तेमाल किया है. ताकि इसे सरलता से नियंत्रण किया जा सके. मशीन में लगी टोकरी की मदद से फसल इधर-उधर नहीं बिखरेगी. बल्कि जिस स्थान पर किसान रखना चाहेगा वहीं पर रखी जाएगी.  इस देसी जुगाड़ की मदद से कोई भी किसान भाई पलभर में अपनी फसल की कटाई समाप्त कर सकता है.

English Summary: Desi Jugaad Techniques: Harvest crops in a jiffy with this indigenous tool Published on: 18 June 2023, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News