1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Khas Khas Juice: गर्मियों में खसखस घास लोगों के लिए बेहद फायदेमंद

अगर आप इस भीषण गर्मी की मार से अपने आप को हेल्दी रखने के लिए मार्किट में बने जूस को पीते हैं, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि यह आपके शरीर को अंदर से खराब कर रहा है. बाजार के जूस की जगह आप इस घास के जूस को पिएं जो आपके शरीर की कई तरह की बीमारियों को दूर करेगा.

लोकेश निरवाल
खसखस जूस शरीर को अंदर से बनाएगा स्ट्रॉग
खसखस जूस शरीर को अंदर से बनाएगा स्ट्रॉग

गर्मी के सीजन में लोगों के लिए खसखस जूस बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होता है. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि भीषण गर्मी पड़ने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाता है. सूरज की अधिक तेज धूप शरीर की त्वचा को नुकसान पहुंचाती है.

इन सब के बचाव के लिए आप बाजार में मिलने वाले केमिकल मिलावट से बने जूस व एनर्जी ड्रिंक को पीते हैं, जिससे आपको कुछ देर के लिए राहत तो मिलती है. लेकिन बाद में यह आपके शरीर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा जूस लेकर आए हैं, जिसे पीने से आपको गर्मी की मार से राहत मिलेगी और साथ ही कुछ ही दिनों में शरीर हेल्दी होने लगेगा. दरअसल, जिस जूस की हम बात कर रहे हैं. वह खसखस घास का जूस है. भारत में खसखस घास का इस्तेमाल सदियों से सेहत के लिए किया जा रहा है.

गर्मी के मौसम में खस जूस के लाभ (Benefits of Khas Juice in Summer Season)

बार-बार प्यास लगना (Frequent Thirst - गर्मी के मौसम में अक्सर देखा गया है कि लोगों को बार-बार प्यास लगती है और पानी पीने के बाद भी नहीं बुझती है. ऐसे में खस जूस आपके लिए लाभकारी है. यह पीने से प्यास बुझ जाती है.

आंखों का लालपन दूर (Remove Redness of the Eyes) - खस घास के जूस को पीने से आंखों के अंदर के लालपन खत्म होता है और साथ ही यह आंखों की सुंदरता को वापस लाने में भी फायदेमंद है. क्योंकि इस घास में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है.

रक्त संचार में सुधार (Improve Blood Circulation) - अगर आप इस जूस को नियमित मात्रा में पीते हैं, तो यह आपके रक्त प्रवाह को अच्छा रखता है और उसे समय-समय पर साफ करने में मदद करता है. क्योंकि इसमें आयरन, मैंगनीज और विटामिन-बी की मात्रा सबसे अधिक होती है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छी है.

ये भी पढ़ें: इन चीजों को अपने डाइट में करें शामिल, दूर रहेगी दिल की बीमारी

पाचन शक्ति मजबूत (Strong Digestive Power- इस जूस को पीने से व्यक्ति की पाचन शक्ति मजबूत होती है. गर्मी के मौसम में यह जूस पेट की गर्मी को शांत करने में बहुत ही असरदार है.

English Summary: Khas Khas Juice: Poppy grass is very beneficial for people in summer Published on: 29 May 2023, 04:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News