1. Home
  2. पशुपालन

Goat Farming: अब भेड़-बकरियों को ठंड से बचाएगा वैज्ञानिकों का यह खास तरीका, जानें इसकी लागत और विशेषताएं

Goat Farming: सर्दी के मौसम में भेड़-बकरियों के बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) ने बकरियों को ठंड से बचाने के लिए एक खास शेड को तैयार किया है, जिससे भेड़-बकरियों के बच्चों को ठंड न लग सके.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
कंपकंपाती ठंड से ऐसे करें भेड़ बकरियों की सुरक्षा  (Image Source: Pixabay)
कंपकंपाती ठंड से ऐसे करें भेड़ बकरियों की सुरक्षा (Image Source: Pixabay)

Goat Farming:  किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी लाभ कमा रहे हैं. पशुपालन में सबसे प्रमुख व्यवसाय भेड़-बकरी पालन माना जाता है. क्योंकि बाजार में इसके दूध और मांस की मांग सबसे अधिक होती है. ऐसे में अगर आप भेड़-बकरी का पालन करते हैं, तो अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. लेकिन देखा गया है कि सर्दी का सीजन/ Winter Season शुरू होते ही भेड़-बकरियों में कई तरह की परेशानियां आती है. खासतौर पर भेड़-बकरी के छोटे बच्चों में ठंड का काफी प्रभाव देखने को मिलता है. देखा गया है कि सर्दी के मौसम में भेड़-बकरियों के बच्चों में निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी हो जाती है. अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा की रिसर्च ने ठंड के महीनों में भेड़-बकरी को सुरक्षित रखने के कुछ खास उपायों की जानकारी साझा की है. दरअसल सीआईआरजी ने भेड़-बकरियों के बच्चों के लिए एक खास तरह का शेड को तैयार किया है. ऐसे में आइए इस शेड के बारे में विस्तार से जानते हैं-

भेड़-बकरी के बच्चों के लिए सीआईआरीज के द्वारा तैयार की गई शेड

किसान तक के मुताबिक, भेड़-बकरी के बच्चों को ठंड के बचाने के लिए सीआईआरजी ने एक बेहतरीन शेड को तैयार किया है, जो बकरियों के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में काफी मददगार साबित होगी. बताया जा रहा है कि ये शेड सोलर ड्रायर विंटर प्रोटेक्शन सिस्टम के तहत किया की गई है, जो कि दोहरे तरीके से काम करता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीआईआरजी ने सबसे पहले इस शेड का ट्रायल किया. इस कार्य के लिए उन्होंने जाली के पीछे प्लास्टिक की शीट्स लगाई. फिर इस शीट्स के पीछे की तरफ कुशन के पैनल लगाए जाते है. ताकि बाहर की ठंडी हवा अंदर न जा सके. इसके अलावा बकरियों के रहने वाले स्थान पर और भी अधिक गर्मी के लिए पैदा करने के लिए लाइट्स को लगाया जाता है. इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि अंदर गर्मी के चलते अधिक घुटन न हो जाए इसके लिए एक एग्जॉस्ट फैन भी लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिक विधि से करें व्यवसायिक बकरी पालन, मिलेगा 6 गुना तक लाभ, जानें पूरी विधि

किसानों की शेड में लागत

वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए इस बेहतरीन शेड में एक साथ भेड़-बकरियों के कम से कम 40 बच्चों को रखा जा सकता है. वहीं, इस शेड में लगने वाली लागत की बात करें, तो एक शेड पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 60 से 70 हजार रुपये का खर्च आता है. अगर आप इसकी लागत को कम करना चाहते हैं, तो आप इस शेड को लोहे की जाली की जगह लकड़ी के जाली में भी लगा सकते हैं.

English Summary: how to protect sheep and goats from shivering cold central goat research institute sheep and goat rearing Published on: 04 December 2023, 12:12 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News