1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! जनधन खातों में एक बार फिर 1500 रुपए ट्रांसफर कर सकती है मोदी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jandhan Yojana) लागू कर रखी है. इसके तहत महिला खाताधारकों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसी कडी़ में महिला खाताधारकों को एक बार दिवाली से पहले खास तोहफा मिल सकता है. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जन धन महिला खाताधारकों के खातों में एक बार फिर 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा सकती है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Government scheme

केंद्र सरकार ने  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत  प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jandhan Yojana)  लागू कर रखी है. इसके तहत महिला खाताधारकों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसी कडी़ में  महिला खाताधारकों  को एक बार दिवाली से पहले खास तोहफा मिल सकता है. दरअसल,  केंद्र सरकार द्वारा जन धन महिला खाताधारकों  के खातों में एक बार फिर 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोदी सरकार गरीब और कमजोर परिवार के लोगों के लिए तीसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है. सरकार  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक बार फिर धनराशि और अनाज की सुविधा देने की घोषणा कर सकती है. गरीब और कमजोर परिवार के लोगों को यह सुविधा मार्च 2021 तक मिल सकती है. बता दें कि सरकार ने 20 करोड़ से ज्यादा  महिला जनधन खाताधारकों के खाते में 3 महीने में 1500 रुपए ट्रांसफर किए थे. 

याद दिला दें कि सरकार ने जून तक लगभग 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की थी, जिसे नवंबर के अंत तक बढ़ा दिया गया था. अब एक बार फिर लाखों गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की सुविधा मार्च 2021 तक बढ़ाई जा सकती है. यह सुविधा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दी जाएगी. इसके तहत गरीब परिवारो के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है. इसके साथ ही एक किलो चना दाल भी दी जाती है.

जन धन खाता खुलवाने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jandhan Yojana) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. अगर आप जन धन योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद और जरूरी दस्तावेज़ अटैच करने के बाद बैंक में जमा करना होगा. इसके बाद आपका खाता तुरंत खुल जाएगा.

Jan dhan yojana

ज़रूरी  दस्तावेज़ 

  • आपजन-धन खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत नो योर कस्टमर (केवायसी) की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

  • अगर दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिएआपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है.

  • ध्यान रहे कि जनधन खाता खुलवाने के लिए किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है.

  • यह खाताकोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स खुलवा सकता है.

जन धन खाते में मिलने वाली सुविधाएं

  • इसके तहतओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है.

  • डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपएएक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है.

  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधेफंड ट्रांसफर किया जा सकता है.

  • प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 10 हजाररुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.

English Summary: Modi government can once again transfer 1500 rupees in Jan Dhan accounts, read full news Published on: 27 October 2020, 12:26 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News