1. Home
  2. कंपनी समाचार

'Krishi Mitra' ऐप पर किसानों की हर समस्या का होगा समाधान! मिनटों में मिलेगी खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी

Krishi Mitra App: किसानों की मदद के लिए ITC ने हाल ही में कृषि मित्र ऐप तैयार किया है, जो मिनटों में खेती-बाड़ी और मौसम से संबंधित अन्य कई जानकारी उपलब्ध करवाएंगा. ताकि किसान समय पर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकें. आइए इस कृषि ऐप/ Krishi App के बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...

लोकेश निरवाल
'कृषि मित्र ऐप'/Krishi Mitra App  (Image Source: Pinterest)
'कृषि मित्र ऐप'/Krishi Mitra App (Image Source: Pinterest)

किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई सरकारी व निजी कंपनियां कृषि से जुड़े ऐप को बनाती है. ताकि किसान समय रहते अपनी फसल से जुड़ी सभी जानकारी सरलता से एक क्लिक में किसी भी स्थान पर प्रर्याप्त हो जाए. इसी क्रम में आईटीसी/ITC  ने भी हाल फिलहाल में एक बेहतरीन कृषि ऐप तैयार किया है. देखा जाए तो यह ऐप किसानों के लिए जेनरेटिव एआई/AI को बहुत सरल और वास्तविक बना रहा है. बता दें कि जिस ITC के ऐप की हम बात कर रहे हैं, वह 'कृषि मित्र ऐप'/Krishi Mitra App  है, जो खेत की मिट्टी क्वालिटी से लेकर फसलों से संबंधित अन्य कई जानकारी मिनटों में उपलब्ध करवाता है.

कृषि मित्र ऐप/Krishi Mitra App को लेकर माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड फॉर रिटेल एंड एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस के महाप्रबंधक पेपिजन रिचर ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि “इस ऐप के माध्यम से देशभर के किसानों की मदद की जा रही है. आगे उन्होंने वर्ल्ड एग्रीटेक 2024 शीर्षक वाले एक ब्लॉग पोस्ट में एआई के साथ कृषि तकनीक के फायदों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड एग्रीटेक 2024 में एक एआई कोपायलट शुरू किया गया था. इस ऐप को माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट टेम्पलेट का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह ऐप भारत के तीन लाख से अधिक किसानों को अपनी सेवाएं देगा. वही इसके उपभोक्ताओं की संख्या 100 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है”. आइए इस कृषि मित्र ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं...

कृषि मित्र ऐप से किसानों की कई परेशानी होगी आसान

  • इस कृषि मित्र ऐप/Krishi Mitra App को तैयार करने के पीछे आईटीसी का लक्ष्य है कि इससे किसानों को खेती में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बल्कि किसान इस एक ऐप की मदद से अपने आप को सशक्त बना सके.

  • इस ऐप की खासियत यह है कि किसान समय पर मौसम के बदलाव के चलते फसल पर होने वाले नुकसान से पहले ही बच सके.

  • इसके अलावा कृषि मित्र ऐप के माध्यम से किसान जलवायु परिवर्तन और मिट्टी की क्वालिटी आदि की सरलता से पहचान कर पाएंगे.

  • इस ऐप की मदद से किसान अपना कार्यक्षमता और खेती के मुनाफे को भी डबल कर सकते हैं.

  • ऐप से किसानों को लाइव दरें, बीज, उर्वरक, कृषि उपकरणों, पशुधन धारा, खेती विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी भी उपलब्ध है.

  • खेती के विभिन्न पहलुओं, जैसे फसल प्रबंधन, कीट और रोग नियंत्रण, मिट्टी स्वास्थ्य, जल संरक्षण और मौसम पूर्वानुमान की भी जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एप्स जो खेती के लिए बहुत उत्तम हैं, जानिए

कृषि मित्र ऐप के फीचर्स/Features of Krishi Mitra App

इस कृषि मित्र ऐप में किसान सरलता से अपने सवालों का भी जवाब पा सकते हैं. इसके लिए इसमें भाषा और अन्य कई टेक्नोलॉजी दी गई है. इस ऐप में किसान अपनी स्थानीय भाषा का भी चयन कर सकते हैं.

English Summary: ITC launched Krishi Mitra App microsoft copilot template to help farmers World Agri Tech 2024 Published on: 10 April 2024, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News