Mausam Updates: देश के मौसम का मिजाज आए दिन बदलता नजर आता है. कभी लोग गर्मी से परेशान रहते हैं, तो कभी लोग बारिश का पूरा आनंद उठाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में 19 अगस्त, 2022 को एक बार फिर देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
IMD के मुताबिक, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है. वहीं बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसका असर मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3 दिनों में दिखना शुरू होगा. अनुमान है कि इसका प्रभाव दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रहेगा.
येलो अलर्ट जारी
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में वीकेंड में बारिश होने की पूरी संभावना है. उधर झारखंड में भी बादल छाये हुए हैं. इसके अलावा ओडिशा के करीब 20 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, इसलिए वहां 'येलो अलर्ट' जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो कि पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही गहरे निम्न दबाव में बदल जाएगा. वहीं, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके बाद 18 अगस्त की शाम तक दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर एक डिप्रेशन के रूप में केंद्रित हो जाएगा. इसके अलावा मानसून की ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बने हुए गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र से अजमेर, ग्वालियर, वाराणसी, गया, मथुरा, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो गुजरात, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. तमिलनाडु में पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ और बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
August Alert! देशभर में इन जगहों पर भारी बारिश का हाई अलर्ट, आने-जाने वाले रहें सावधान
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगर अगले 24 घंटों की बात करें, तो गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, गुजरात, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.