RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 11 January, 2021 2:44 PM IST
Cumin Cultivation

आज हम जिस सफल किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, वह राजस्थान के जलोर जिले के रहने वाले हैं और उनका नाम योगेश जोशी है. किसान योगेश जीरे की खेती (Cumin Cultivation) करते हैं. इसकी खेती से उन्हें सालाना 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का टर्नओवर मिलता है.

उनके साथ लगभग 3 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हैं, तो वहीं वे लगभग 4 हजार एकड़ की जमीन पर खेती कर रहे हैं. बता दें कि योगेश को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई सम्मान भी मिल चुका है.

ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया डिप्लोमा (Diploma in Organic Farming)

किसान योगेश का एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने के बाद इस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि शायद खेती से अच्छा लाभ नहीं मिल पाएगा. मगर फिर भी खेती करने का उनका मन था, इसलिए कुछ समय बाद उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग में डिप्लोमा किया. इसके बाद साल 2009 में खेती करना शुरू कर दिया. उन्हें इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि वह खेती के लिए कौन-सी फसल लगाएं. इस पर काफी शोध किया और फिर इसके बाद जीरे की खेती (Cumin Cultivation) करने का फैसला किया. बता दें, कि जीरा एक कैश क्रॉप है और आप इसे कभी भी बेच सकते हैं.

एक एकड़ जमीन में की खेती (Cultivation in One Acre)

किसान ने पहली बार जीरे की खेती (Cumin Cultivation) एक एकड़ जमीन पर की, जिससे कोई सफलता हासिल नहीं हुई और काफी नुकसान भी हुआ. इसके बाद किसान ने कृषि वैज्ञानिक से जीरे की खेती करने की ट्रेंनिग (Cumin Cultivation Training) ली और फिर जीरा उगाया. इससे किसान को काफी अच्छा मुनाफा हुआ. इसके साथ ही खेती का दायरा भी बढ़ा फिर और भी फसलों की खेती (Cultivation of Crops)  करना शुरू कर दिया.

विदेशों की कंपनियों के साथ कर रहे काम (Working with Companies Abroad)

किसान योगेश ऑनलाइन मार्केटिंग करते हैं. इसके जरिए वह कई बड़ी कंपनियों के संपर्क में आए हैं. वे न केवल देश, बल्कि विदेशों की कंपनियों के साथ भी काम कर रहे हैं. इसमें जापान और अमेरिका, का नाम भी शामिल है. इनके साथ वे जीरा उगाते हैं और सप्लाई भी करते हैं.

बनाई रैपिड ऑर्गेनिक कंपनी (Created Rapid Organic Company)

किसान योगेश का कहना है कि ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) को बिजनेस का रूप दिया है. इसके लिए मैंने रैपिड ऑर्गेनिक कंपनी भी बनाई है. मेरी कोशिश है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए और उन्हें अच्छा मुनाफा दिलाया जाए. पहले किसान हमारे साथ जुड़ने से कतराते थे, लेकिन अब वो खुद ही जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं.

ऑर्गेनिक खेती में बेहतर भविष्य  (Better future in Organic Farming)

किसान योगेश का मानना है कि ऑर्गेनिक खेती में बेहतर भविष्य बना सकती है. इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो उसे 2 से 3 साल का समय देना चाहिए. इसके बाद वह जरूर कामयाब होगा. देशभर में कई लोग ऐसे हैं, जो इस क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं.

English Summary: Cumin cultivation gives an annual turnover of 50 crores
Published on: 11 January 2021, 03:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now