PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 7 July, 2020 1:23 PM IST
स्वदेशी बिजनेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कोविड-19 संकट के चलते देश और विदेश से होने वाला आयात-निर्यात ज्यादातर पहले की हिसाब से कम हो गया है. इस कारण कई विदेशी उत्पादों की कमी आई है. इस स्थिति को देखते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. 

बता दें कि अब अधिकतर लोग स्वदेशी उत्पादों की ओर रूख भी कर रहे हैं. अगर आप भी इस वक्त किसी नए बिजनेस की तालाश कर रहे हैं, तो क्यों न अपने ही देश में रहकर स्वदेशी बिजनेस शुरू किया जाए. इससे आप और देश, दोनों ही आत्मनिर्भर बन पाएंगे.

अगर आप भी स्वदेशी बिजनेस करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इस लेख में 2 स्वदेशी बिजनेस के आइडिया (Swadeshi Business Ideas) बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं.

क्या है स्वदेशी बिजनेस (What is Swadeshi Business)

जब अपने ही देश में किसी उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है. यानी जिस उत्पाद को अपने देश में भी बनाया और बेचा जाए,  तो उसे स्वदेशी बिजनेस की श्रेणी में रखा जाता है. आज के समय में देश की कई कंपनियां स्वेदशी उत्पादों का निर्माण कर रही हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी मिल रहा है.

अगर आप भी स्वदेशी उत्पाद बनाना का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा, क्योंकि इस समय देश में स्वदेशी उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

ये हैं स्वदेशी बिज़नेस के विकल्प (Swadeshi business ideas)

  • स्वदेशी टूथपेस्ट

  • फ्रूट जैम और जूस

स्वदेशी टूथपेस्ट बनाने का बिजनेस (Indigenous toothpaste making business)

अगर आपको जड़ी-बूटियों की अच्छी समझ है, तो आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की मदद से स्वेदशी टूथपेस्ट का निर्माण कर सकते हैं. आजकल लोग आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी ज्यादा कर रहे हैं.

इस कारण बाजार में भी इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में यह बिजनेस आपको लाखों रुपए की कमाई दे सकता है. देश में कई स्वदेशी कंपनियां हैं, जो कि टूथपेस्ट बनाने का काम करती हैं.

जैसे पतंजलि, डाबर, विक्को, विको बज्रादंती आदि. बता दें कि इन कंपनियों ने अपने देश में रहकर ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस तरह आप भी स्वदेशी टूथपेस्ट बनाने की एक बड़ी कंपनी खोल सकते हैं, जो कि आपको हर महीने लाखों की कमाई देगी.

फ्रूट जैम और जूस बनाने का बिजनेस (Fruit jam and juice making business)

इस स्वदेशी बिजनेस में आपको फलों से कई तरह के जैम और जूस बनाने होंगे. इस बिजनेस से देश की कई कंपनियां अच्छा पैसा कमा रही हैं. जैसे पतंजलि, इंडाना, प्रिय, रसना, फ्रूटी आदि. इस तरह आप भी जैम, जूस, और कोल्डड्रिंक बनाकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. बता दें कि इस बिजनेस से बहुत आसानी से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: Swadeshi Business Ideas, Millions of rupees will be earned from these 2 indigenous businesses
Published on: 07 July 2020, 01:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now