अगर आप किसान हैं और अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो खेती के साथ-साथ आप कुछ अन्य व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं, जिससे आप कम लागत से साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं. अगर आप कृषि व्यवसाय (Agriculture Business Ideas) करना चाहते हैं और आपको इसके लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है, तो आज हम आपको ऐसे कुछ कृषि व्यवसाय के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप छोटे स्तर पर शुरू कर अच्छा मुनाफा (Low Investment Business) कमा सकते हैं....
डेयरी बिजनेस (Dairy Business)
कृषि व्यवसाय में डेयरी का बिजनेस (Dairy Business) सबसे अच्छा मुनाफे का बिजनेस है, क्योंकि ज्यादातर गांव में लोग पशु पालन करते हैं. क्योंकि गाय, भैंस का पालन करके अच्छी मात्रा में दूध प्राप्त होता है. इनके दूध से कई तरह के उत्पाद का निर्माण होता है. जैसे कि मक्खन, पनीर, घी, दही, आइसक्रीम आदि. बाजार में इन उत्पादों की मांग सालभर बनी रहती है और साथ ही इनके दाम भी उच्च दर पर होते हैं. इस बिजनेस में आप अपने हिसाब से निवेश कर अधिक लाभ कमा सकते हैं.
पशु चारा बनाने का बिजनेस (Animal feed business)
जैसे कि आप जानते हैं. गांव में ज्यादातर लोग अपना जीवन यापन करने के लिए पशुओं का पालन (animal husbandry) करते हैं. उन सभी पशुओं के लिए चारा की आवश्यकता होती है. अगर आप गांव में इसके बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप कम समय में ही अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. दुकान से लेकर अन्य पशु सामग्री तक आपको लगभग 1 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. एक बार बिजनेस अच्छे से चलने लगे तो आप हर महीने एक मोटी कमाई कर सकते हैं.
तुलसी की खेती का बिजनेस (basil farming business)
तुलसी एक औषधीय पौधों (medicinal plants) में से एक है. जिसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयां और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने में किया जाता है. अगर आप कम बजट में मुनाफे का बिजनेस करना चाहते हैं, तो तुलसी का बिजनेस आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि बाजार में तुलसी की सबसे अधिक मांग होती है. इसके बिजनेस में आप अपने बजट के अनुसार लागत लगा कर भी शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : गांव में कम निवेश में इन 10 बिजनेस को शुरू करें, कमाएं ज्यादा लाभ
पोल्ट्री फार्मिंग (poultry farming)
बाजार में अंडे और मांस की मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस (poultry farming business) करते हैं, तो आपको सबसे अधिक मुनाफा होगा. बता दें कि बाजार में इसके दाम की कोई एक कीमत नहीं होती है.
अच्छा मांस व अंडे होने पर आप इसे उच्च कीमत पर बेच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. इसलिए किसान भाई व निर्धन लोगों के लिए यह बिजनेस बहुत अच्छा है.