वर्तमान समय में ज्यादातर लोग नौकरी से ज्यादा अपना बिजनेस (Own Business) करना चाहते हैं, लेकिन कम निवेश (Low Investment Business) होने की वजह से कर नहीं पाते हैं.
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नए बिजनेस आइडिया (New Business Ideas) लेकर आएं हैं, जिन्हें आप आसानी से शुरू करके कम समय में ही अधिक मुनाफा कमा सकेंगे. तो आइये जानते हैं इन बिजनेस आइडियाज (Business Ideas)के बारे में विस्तार रूप से...
डिस्पोजेबल बर्तन बनाने का बिजनेस (Disposable utensils making business)
अगर आप सदाबहार बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में डिस्पोजेबल बर्तन यानी कागज़ व प्लास्टिक के कप, प्लेट और चम्मच आदि बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में यह बिजनेस काफी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि कागज़ और प्लास्टिक से बने कप प्लेट का उपयोग छोटे-बड़े प्रोग्राम में अधिक तादाद में किया जाता है. इस बिजनेस को आप शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कपड़े धुलाई और ड्राई क्लीन करने का बिजनेस (laundry and dry cleaning business)
आजकल कपड़े की धुलाई किसी बड़े बिजनेस से कम नहीं है. आज के समय में बड़े शहरों में लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता है कि वह अपने घर के कपड़े खुद से धो पाएं, इसलिए वह अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाते हैं. ऐसे में आप कपड़े धुलाई और ड्राई क्लीन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा पैसा निवेश करने की भी जरुरत नहीं है.
रजाई, गद्दे और तकिए बनाने का बिजनेस (Quilts, Mattresses and Pillows Manufacturing Business)
सर्दियों और शादियों के सीजन में रजाई, गद्दे और तकिए की जरुरत बहुत पड़ती है और इनकी मांग भी अधिक होती है. ऐसे में इन्हें बनाने का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
इस बिजनेस में आपको ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें आप लोगों के पुराने कपड़े लेकर ही रजाई, गद्दे, कम्बल और तकिए आसानी से बना सकते हैं. इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी.