आजकल हर युवा अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना चाहता है. मगर उनके पास बिजनेस के ज्यादा अच्छे आइडिया नहीं होते हैं. इस कारण बिजनेस शुरू करने में काफी समय भी लग जाता है या फिर बिजनेस खुल ही नहीं पाता है. इसी तरह कई युवाओं को लगता है कि अपना बिजनेस शुरू करने में शायद अधिक निवेश करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज के समय कई ऐसे बिजनेस हैं, जिनको कम निवेश (Low Investment) में आसानी से शुरू किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे बिजनेस आइडिया (Small Business Ideas) बताने जा रहे हैं, जो आपको कम निवेश में अधिक मुनाफ़ा देते हैं.
सूखी सब्जी की दुकान (Dry Vegetable Shop)
आजकल बाजार में सूखी सब्जी (Dry Vegetable) की मांग ज्यादा बढ़ गई है. अगर आप सूखी सब्जी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं. यह बहुत ही फायदा देने वाला बिजनेस है. इसमें आप मशरूम, कैर, सांगरी आदि बेच सकते हैं.
डांस क्लास (Dance Classes)
अगर आपको अच्छा डांस (Dance) करना आता है, तो आप डांस क्लास लगा सकते हैं. इससे आप अच्छा मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं. खास बात है कि यह क्लास आप अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह की लागत (Investment) लगाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि डांस क्लास में आप एक स्टूडेंट (Student) से लगभग 500 से 1000 रुपए ले सकते हैं. इस तरह हर महीने अच्छी आमदनी हो जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: Business Ideas for Women: महिलाएं कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई
शिशु-गृह सेवा (Creche Service)
इस बिजनेस में बच्चों को संभालने का काम किया जाता है. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें निवेश करने की बिलकुल आवश्यकता नहीं होती है. आज के समय में पति और पत्नी, दोनों ही नौकरी करते हैं. ऐसे में आप उनके बच्चों की देखभाल करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को बिना निवेश के आसानी से अपने घर में शुरू किया जा सकता है. इससे आपको हर महीना बहुत अच्छी आमदनी मिल जाएगी.
पौधों की दुकान (Plant Shop)
अगर आप कम निवेश में (Low Investment) बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं, तो पौधों की दुकान (Plant Shop) खोलना बहुत अच्छा विकल्प है. आजकल पेड़-पौधो के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. ऐसे में यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा मुनाफ़ा देगा. इस बिजनेस को आप अपने घर में रहकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ पौधे (Plants) खरीदने की ज़रूरत पड़ेगी. अगर घर में जगह नहीं हैं, तो आप एक दुकान किराए पर ही ले सकते है. इस बिजनेस में आप पौधे की होम डिलीवरी करके भी मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: News Business Idea: कम लागत में शुरू करें होम डिलीवरी का बिजनेस, होगा हजारों रुपए का मुनाफ़ा