अगर आप शुरू में कम निवेश में बिजनेस करने की सलाह बना रहे हैं तो आज हम अपने इस लेख में ऐसे 3 छोटे स्तर के बिजनेस लेकर आए है जो आपको कम निवेश में ज्यादा फायदा दिलाएंगे. तो आइए जानते हैं इन छोटे व्यवसायों के बारे में......
ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग व्यवसाय (Zerox or Book Binding Business)
यह एक ऐसा व्यवसाय है जोकि काफी मुनाफा देने वाला है. क्योंकि ज्यादातर कॉलेजों और स्कूलों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग की सुविधा नहीं होती है. ऐसे में अगर आप उन जगहों पर अपना काम शुरु करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदे वाला सौदा रहेगा.
ये खबर भी पढ़ें: Post Office Franchise: 8वीं पास महज 5 हजार के निवेश पर शुरू करें पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी, होगी अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन
मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making Business)
यह व्यवसाय समय के साथ -साथ काफी लोकप्रिय हो गया है. पहले लोग बिजली जाने पर मोमबत्ती का इस्तेमाल करते थे पर अब इनका उपयोग घरों, होटल्स,रेस्त्रां आदि को सजाने के लिए भी होने लगा है. जिस कारण इनकी मांग काफी बढ़ गई है. इसे आप महज 10 से 20 हजार रुपए के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार की तरफ से भी मदद मिल सकती है.
बिंदी बनाने का व्यवसाय (Bindi making Business)
यह व्यवसाय भी समय के साथ -साथ बढ़ रहा है पहले सिर्फ शादी-शुदा औरतें ही बिंदी लगाती थी पर अब बिंदी लगाने का ट्रेंड लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है. जिस कारण इसकी डिमांड भी देश के बाजारों में बढ़ गई है. यह व्यवसाय आप महज 12 हजार के निवेश से शुरू कर सकते हैं. इसे आप घर पर ही बड़े आराम से कर सकती हैं. बिंदी को बनाने के लिए आपको कच्चा माल जैसे कि मखमली कपड़ा, गोंद व विभिन्न प्रकार के पत्थर आदि की जरूरत पड़ती है. जोकि बिंदी को आकर्षित बनाने का काम करते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: New Business Ideas: कम निवेश में इस नए बिजनेस को शुरू कर कमाएं लाखों का मुनाफा, जानिए शुरू करने की पूरी प्रक्रिया