अगर आप नौकरी करते हैं लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से खर्च पूरे करने में परेशानी हो रही है तो आज हम आपके लिए ऐसे कृषि आधारित साइड बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा करवाएंगे. यह ऐसे व्यवसाय है जिनकी मांग सदाबहार रहेगी तो आइए जानते हैं, इन कृषि बिजनेस के बारे में.....
कृषि कंस्लटेंसी
अगर आप कृषि क्षेत्र के अच्छे जानकार हैं तो आप कृषि कंस्लटेंसी के बिजनेस को भी अपना सकते हैं. किसानों को विशेषज्ञों के सलाह की जरूरत कई तरह से पड़ती है इसलिए यह बिजनेस प्रतिदिन बढ़ रही है.
सोयाबीन की खेती
सोयाबीन से कई प्रकार की खाद्य सामग्री जैसे सोया मिल्क, सोया आटा, सोया सौस, सोयाबीन ऑयल, इत्यादि तैयार की जाती है. अगर आपके पास खेती करने योग्य खाली जमीन है तो आप इसकी खेती करके लाभ कमा सकते हैं.
ये ख़बर भी पढ़े:Cow Dung Business Ideas: महज 10 हजार की लागत में गाय के गोबर से बनी इन 3 चीजों का व्यवसाय करेगा आपको मालामाल !
मसाला प्रसंस्करण
जैविक मसालों की मांग देश व विदेश हर तरफ हैं. इसके प्रसंस्करण और पैकेजिंग की प्रक्रिया ज्यादा कठीन नहीं है और इसको कम पूंजी निवेश में शुरु किया जा सकता है.
सब्जियों की खेती
अगर आपके पास खेती लायक ज़मीन और काम करने के लिए लोग उपलब्ध हैं तो आप सब्जियों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं. अच्छी गुणवत्ता और ज्यादा पैदावार बीज से मुनाफा अच्छा हो सकता है.
ये ख़बर भी पढ़े:Top 6 Agri Business Ideas: कम निवेश में जल्द शुरू करें ये कृषि सम्बंधित व्यवसाय, होगी अच्छी आमदनी!