अक्सर लोग एक बात कहते हैं कि नौकरी में कुछ नहीं रखा है अगर पैसा कमाना है, तो कुछ अपना काम ही करो, इसलिए मौजूदा समय में लोग नौकरी की जगह बिजनेस को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं. अगर आप भी कम लागत में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको एक शानदार नए बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसमें आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी का बिजनेस (SBI ATM Franchise Business)
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) बिजनेस करने का मौका दे रहा है. दरअसल आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. बैंक एटीएम (ATM) के लिए फ्रेंचाइजी का इस्तेमाल करता है.
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें (Conditions for taking SBI ATM Franchise)
अगर आपको एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेने में रुचि है, तो आपके लिए कुछ शर्तें जानना जरूरी है.
-
आपके पास कम से कम 50 से 80 वर्गफुट जगह होनी चाहिए.
-
दूसरा एटीएम (ATM) 100 मीटर दूरी पर होना चाहिए.
-
एटीएम लोगों को दूर से दिखाई देना चाहिए.
-
24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए.
-
इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन रखना होगा.
-
हर दिन ATM से 300 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
-
जहां ATM खोलने वाले हो उस जगह सीमेंट युक्त छत होना चाहिए.
-
वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्राप्त होना जरूरी है.
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी में लागत (SBI ATM Franchise Cost)
टाटा इंडिकैश सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. इस कंपनी में लगभग 2 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट देने पर फ्रेंचाइजी मिल जाती है. ये रिफंडेबल होती है. इसके साथ ही वर्किंग केपिटल के रूप में 3 लाख रुपए जमा करना पड़ता है. इस तरह से कुल 5 लाख रुपए की राशि देनी पड़ती है.
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for SBI ATM Franchise)
-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
-
राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल
-
बैंक अकाउंट, फोटोग्राफ
-
ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर व GST नंबर
ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website)
-
Tata Indicash – www.indicash.co.in
-
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space
भारत में एटीएम (ATM) लगाने के कांट्रेक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने ATM के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी की आवेदन प्रक्रिया (SBI ATM Franchisee Application Process)
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) कुछ कंपनियां मुहैया करवाती हैं. जो भी फ्रेंचाइजी लेना चाहे, वह उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी से मुनाफा (Profits from franchising of SBI ATM)
इस बिजनेस से होने वाली कमाई की बात करें, तो हर कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपए और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं. इस तरह सालाना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 से 50 प्रतिशत तक है.
यदि एटीएम (ATM) के माध्यम से हर दिन 250 ट्रांजेक्शन होते हैं, जिसमें कैश ट्रांजेक्शन 65 प्रतिशत और नॉन कैश ट्रांजेक्शन 35 प्रतिशत हो, तो हर महीने की कमाई लगभग 45 हजार रुपए होगी. वहीं, अगर हर दिन 500 ट्रांजेक्शन हो गए, तो आपको लगभग 88 से 90 हजार रुपए तक कमीशन प्राप्त होगा.