RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 11 July, 2022 4:18 PM IST
New business ideas

आज कल के समय में हर कोई नौकरी करने के साथ ही बिजनेस भी करना चाहता है. ऐसे में कृषि जागरण आप सब के लिए हर रोज नए-नए बिजनेस के आइडियाज लेकर आता रहता है, ताकि आप इनकी मदद से ज्यादा इनकम कर सकें. तो चलिए इस लेख में जानते हैं बिजनेस शुरू करने का एक और धांसू आइडिया....

दूध के इस्तेमाल से शुरु करें ये नया बिजनेस

अगर ये कहें की बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाली चीजों में दुग्ध उत्पाद की मांग उच्चतम स्थान पर है तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि सालों भर बाजार में  दूध,पनीर,दही और मिठाई जैसी दुग्ध उत्पाद की मांग बनी रहती है. अगर भारत में दूध के एक लीटर के दाम को देखें तो ये लगभग हर जगह 50 रुपये के आसपास रहता है. लेकिन अगर हम कहें कि इस बिजनेस में आपको 10 लीटर दूध की कीमत 60 रुपये पड़ेगी तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएं.

आम डेयरी से बिल्कुल अलग है ये बिजनेस

ज्यादातर लोग दुग्ध बिजनेस की शुरुआत डेयरी खोलकर करते हैं. लेकिन आपको हम जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो समान्य डेयरी से बिल्कुल अलग होगा. जी हां, हम यहां टोफू मिल्क डेयरी (Tofu Milk Dairy) की बात कर रहे हैं. टोफू शब्द का इस्तेमाल सोया मिल्क के लिए होता है. टोफू (Soya paneer) को सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है और कोरोना काल से तो भारतीय बाजारों में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इसका बिजनेस मुनाफा के सौदा साबित हो सकता है. टोफू के फायदे के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें-

ये भी पढ़ें- Tofu Health Benefits: टोफू है प्रोटीन का ख़ज़ाना, पढ़िए इसके सेवन से होने वाले बेहतरीन फायदे

10 किलो दूध की कीमत मात्र 60 रुपये

इसकी सबसे खास बात ये है कि 1 किलो सोयाबीन से आप 10 किलो सोया मिल्क, 8 किलो दही और डेढ़ से 2 किलो पनीर बना सकते है. बाजार में 1 किलो सोयाबीन करीब 40 रुपये में मिलते है. इसको बनाने में बिजली और बाकी चीजों के खर्च को देखें तो लगभग एक किलो सोयाबीन से सोया मिल्क बनाने में 20 रुपये का खर्च आयेगा. इसके बाद 60 रुपये की कुल लागत के साथ आपको 10 लीटर सोया मिल्क मिल जाएगा. इस सोया मिल्क से बने खाद्य पदार्थों को आप बाजार में अच्छे दामों में बेचकर आसानी से लाखों कमा सकते है.

टोफू मिल्क डेयरी खोलने में लागत कितनी आएंगी

टोफू मिल्क डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरूआत में 1 से डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आएगा, ये खर्च बाद में 2 से 3 लाख रुपये तक चला जायेगा. इसमें सबसे ज्यादा मशीनें और मटेरियल शामिल है. आपको सोया दूध बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनें जिसमें बॉयलरजारसेपरेटरछोटा फ्रीजर आदि समान खरीदना होगा. इससे जुड़ी और मशीनों को आप इंटरनेट पर खोज कर वही से खरीद भी सकते हैं. नहीं तो आपको इस मशीन के डीलर किसी भी शहर में मिल जाते हैं.

New business ideas

इसके बाद आपको 1 लाख रुपये का सोयाबीन भी खरीदना होगा. अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो ये कम भी खरीद सकते हैं. आपको शुरूआत में इस तरह का कारीगर रखना होगा जो कि टोफू को बनाना जानता हो ताकि आपका बना हुआ माल किसी भी रूप से खराब न हो.

सोया मिल्क से ऐसे बनता है टोफू

टोफू (soya paneer) को बनाना बिल्कुल आम पनीर को बनाने जितना ही आसान होता है. बस फर्क इतना होता है कि इसके लिए पहले आपको सोयाबीन से सोया मिल्क बनाना होगा. इसके लिए पहले सोयाबीन को पीसकर 1-7 के अनुपात में पानी के साथ फेटकर उबालना होता है. इसके बाद आपको बॉयलर और ग्राइंडर में एक घंटे की प्रक्रिया के बाद सोयाबीन का दूध (soybean milk) मिल जाता है. इसके बाद दूध को सेपरेटर में डाला जाता है. इससे दूध दही की तरह गाढ़ा हो जाता है, इसमें से बचा हुआ पानी बाहर निकाल लिया जाता है. इसके तकरीबन 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद आपको टोफू प्राप्त हो जाता है.

New business ideas

टोफू के बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा

बाजार में टोफू की कीमत 200 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम है. जैसा की हमने लेख में ऊपर बताया है कि आपको 1 किलो सोयाबीन (कीमत लगभग 40 रुपये) से पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग डेढ़ से 2 किलो पनीर मिलता है. ऐसे में अगर प्रतिदिन आप 30 से 35 किलोग्राम टोफू बनाकर बाजार में बेचने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप आराम से एक लाख रुपये महीना कमा सकते हैं.

ये भी जान लें...

सोया पनीर यानी टोफू बनाने में आपके पास बाय प्रोडक्ट के रूप में खली बचती है. बता दें कि इससे कई तरह के अन्य प्रोडक्ट भी तैयार होते हैं. खली का इस्तेमाल खली का बिस्कुट आदि बनाने में होता है. ये बची हुई खली भी टोफू की तरह प्रोटीन का एक बेहद ही अच्छा स्त्रोत मानी जाती है. ऐसे में और ज्यादा मेहनत से आप महीने का एक लाख से भी ज्यादा कमा सकते हैं.

सरकार देती है बिजनेस शुरु करने के लिए पैसे

इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप ये भी जान लें कि अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरु करने के लिए पैसे नहीं है तो आपकी मदद सरकार करती है. सरकार हर छोटा और मध्यम उद्योग के लिए ऋण (Loan) उपलब्ध कराती है. ये ऋण सभी जिलों में उपल्ब्ध होता है. इसके लिए बस आपको अपने प्रोजेक्ट या बिजनेस का विवरण और जरूरी दस्तावेज अपने जिला उद्योग कार्यालय में जमा करने होंगे. इसके बाद आपको सरकार की तरफ से नियमानुसार सब्सिडी यानी अनुदान मिल जायेगा.

English Summary: New business ideas: The cost of 10 liters of milk from this business is only 60 rupees, profit is only profit
Published on: 11 July 2022, 04:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now