नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 7 June, 2020 3:07 PM IST
Machine

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है पर कम निवेश की वजह से रुके हुए है तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे  बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसको कम निवेश में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

इस बिजनेस की बाजारों में हमेशा डिमांड भी रहती है. वो बिजनेस कोई और नहीं बल्कि टिशू पेपर बनाने का बिजनेस है. बता दें कि आज हम आपको अपने इस लेख में इस बिजनेस के  बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप कैसे टिशू पेपर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं-

टिश्यू पेपर बिजनेस में कितना मुनाफा (How much profit in tissue paper business)

टिश्यू पेपर की बाजारों में मांग बढ़ने से इस बिजनेस में आगे बढ़ने का अच्छा स्कोप दिखाई दे रहा है. भारतीय बाजारों में इस बिजनेस ने अपनी जगह बना ली है. अगर आप भी इस बिजनेस को करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये पेपर नैपकिन का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार की सहायता भी लें सकते है.इस बिजनेस को शुरू कर आप कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.

टिशू पेपर बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस (Tissue paper business required registration and licenses to start business)

1) फर्म का पंजीकरण

2) जीएसटी पंजीकरण

3) ट्रेड लाइसेंस

4) एमएसएमई / एसएसआई पंजीकरण

5) IEC कोड

टिशू पेपर बिजनेस  के लिए जगह का चयन (Tissue paper business For location Choices)

टिशू पेपर बिजनेस के लिए स्थान का चयन महत्वपूर्ण है. आप न्यूनतम 500 वर्ग फुट क्षेत्र के साथ टिशू पेपर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बिजनेस के लिए स्थान की खोज करते समय यह सुनिश्चित कर लें  कि क्षेत्र स्थान में पानी की आपूर्ति, जल निकासी की आपूर्ति और बिजली की आपूर्ति जैसी सुविधाएं हो.

टिशू पेपर बनाने की  लिए मशीन (Tissue paper making machine)

इसके लिए बाजार में विभिन्न प्रकार की मशीनरी उपलब्ध हैं, इसलिए सही मशीन का चयन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, और आपको उत्पादन मांग और निवेश के अनुसार सही टिशू पेपर निर्माण मशीन का चयन करना होगा तो आइए जानते इन मशीनों के बारे में...

Band saw cutter

Core making Machine

Cutting Machine

Winding Machine

Perforating unit

Embossing unit

टिशू पेपर कहां बेचे (Where to Sold tissues Paper)

टिशू पेपर को दो श्रेणियों में बांटा गया है एक घरेलू उपयोग के लिए और दूसरा व्यावसायिक उपयोग के लिए. आप इन्हें कई जगहों पर बेच सकते है जैसे-

  • व्यापार स्थल

  • शिक्षण संस्थान

  •  सरकारी संस्थान

  • अस्पताल

  • होटल

  • क्लबहाउस मॉल

  • रेस्टोरेंट

  • स्पा और ब्यूटी सैलून

ऑनलाइन मार्केट में टिशू पेपर कैसे बेचे (How to sell tissue paper in online market)

B2B वेबसाइट: अपने बिजनेस को बी 2 बी वेबसाइटों पर पंजीकृत करें

  • अलीबाबा

  • इंडियामार्ट

  • Tradeindia

  • Exportersindia

अपने उत्पाद थोक कैसे बेचें (How to sell your products wholesale)

B2C वेबसाइट: अपने बिजनेस को बी 2 सी वेबसाइटों पर पंजीकृत करें

  • Amazon

  • Flipkart

  • Snapdeal

यहां आप अपने उत्पाद को सीधे ग्राहक को बेच सकते हैं.टिशू पेपर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है इसलिए यदि आप अन्य देशों में टिश्यू पेपर निर्यात करने की योजना बना रहे हैं तो आपको आईईसी कोड लेना होगा जो किसी भी बिजनेस में उत्पाद के निर्यात के लिए अनिवार्य है.

कितना करना होगा टिशू पेपर बिजनेस में निवेश? (How much invest in Tissue Paper Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 3.50 लाख रुपए का निवेश करना पड़ेगा. इतने पैसे होने के बाद आप किसी भी बैंक से मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. तो आपको टर्म लोन (Term Loan) के तौर पर करीब 3 लाख 10 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) के तौर पर  5.30 लाख रुपए तक मिल जाएगा.

लगभग 1 करोड़ का होगा सालाना टर्नओवर ( Annual Turnover approx 1 crore )

इस बिजनेस को शुरू कर आप 1 वर्ष में 1.50 लाख किग्रा. पेपर नैपकिन का ही उत्पादन कर सकते हैं. अगर आपको ज्यादा उत्पादन करना है तो आपको मंजूरी लेनी पड़ेगी. आप टिशू पेपर उत्पादन के बाद  इसे बाजार में 65 रुपए प्रति किग्रा की दर बेच सकते  है. अगर आप एक साल में 1.50 लाख किलो पेपर का उत्पादन करते हैं तो आपका 65 रुपए के हिसाब से टर्नओवर लगभग 97.50 लाख रुपए होगा. अगर आप अपने सारे खर्च निकाल दें तो आप 1 वर्ष में लगभग 10 से 12 लाख रुपए तक बचा सकते हैं.तो हुआ न ये मुनाफे का बिजनेस.

English Summary: Most Demanding Business: Start this business in less investment, it will be good income in just 1 year!
Published on: 07 June 2020, 03:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now