आज के समय में हर घर में बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. देखा जाए तो लोगों के घरों में टीवी, फ्रिज और AC आदि जरुरी उपकरणों में बिजली का अधिक उपयोग किया जाता है. लोग जितनी ज्यादा बिजली का प्रयोग करते हैं, उतना ही उन्हें इसका भुगतान भी करना पड़ता है.
ठीक इसी प्रकार से खेती के कई कार्यों के लिए बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए किसानों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, क्योंकि खेती के कार्य के लिए अधिक मात्रा में बिजली खर्च (Electricity cost) होती है और फिर गरीब किसान इतनी अधिक बिजली का भुगतान (Electricity payment) नहीं कर पाते हैं. लेकिन किसान भाइयों के लिए सौर ऊर्जा (solar energy) एक ऐसा यंत्र है, जिसकी मदद से किसान कम खर्च में बिजली से चलने वाले उपकरणों (Electrical appliances) को सरलता से चला सकते हैं. इसलिए बाजार में सोलर पैनल (solar panels) की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अगर आप भी गांव में रहकर अच्छा बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो सोलर पैनल का बिजनेस (solar panel business) आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि वर्तमान समय में यह बिजनेस अच्छे से उभरकर सामने आ रहा है और साथ ही लोग इस बिजनेस की तरफ अपनी रूचि तेजी से दिखा रहे हैं. तो आइए आज हम इस लेख में सोलर पैनल बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानते हैं...
ऐसे शुरू करें सोलर पैनल का बिजनेस ? (How to start solar panel business?)
वैसे तो सोलर पैनल के बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं, चाहे वह गांव हो या फिर शहर हो. क्योंकि आज के समय में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है. इस बिजनेस की शुरुआत कई तरह से कर सकते हैं. जो कुछ इस प्रकार से है...
सोलर एनर्जी ऑडिटिंग (Solar Energy Auditing)
सोलर एनर्जी ऑडिटिंग वह होता है, जो सोलर से इस्तेमाल होने वाले साधनों और सामानों की सभी जानकारी ग्राहकों तक पहुंचाता है. जैसे कि किस स्थान पर कितने वाट का सोलर पैनल लगाना है और किस स्थान पर कितनी बिजली की खपत होगी आदि सभी जानकारी किसान भाइयों को देता है. इससे भी आप लाभ कमा सकते हैं.
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन (solar panel installation)
अगर किसी को सोलर से संबंधित टेक्निकल का ज्ञान है, तो आप सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का बिजनेस शुरू कर सकते है. क्योंकि सोलर को लगाना इतना आसान नहीं होता हैं, इसके लिए लोगों को टेक्निकल व्यक्ति की जरुरत पड़ती है और साथ ही आप सोलर सिस्टम रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के माध्यम से भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
सोलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग (Solar Product Manufacturing)
सोलर पैनल में इस्तेमाल होने वाली चीजें और मैन्युफैक्चरिंग रेट बहुत अधिक होते हैं. बाजार में सोलर लाइट, गैजेट और सोलर चार्जर आदि सामान की मांग अधिक होती है और साथ ही इनके दाम भी उच्च होते हैं. इसलिए इस बिजनेस के सामानों से भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
सोलर बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस प्रक्रिया (Registration and Licensing Process for Solar Business)
इस बिजनेस को सही से चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है. जैसे कि टिन नंबर (TIN Number) जीएसटी रजिस्ट्रेशन, आर्टिकल ऑफ मेमोरेंडम, आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन आदि. इन सभी लाइसेंस के लिए आपको अपने नजदीकी नगर निगम विभाग में जाकर आवेदन करना होगा. ध्यान रहे कि किसी कारणवश अगर आपके बिजनेस में किसी तरह की गलती पाई जाती है, तो आपके सोलर लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा.
सोलर पैनल के लिए जरूरी उपकरण (Required equipment for solar panels)
सोलर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी उपकरणों की भी आवश्यकता पड़ती है. ताकि आप इसे आसानी से चला सके. इसलिए इस बिजनेस के लिए आपको सोलर सेल्स, कीबोर्ड, प्रोटेक्शन ग्लास, सोलर सेल्स को जोड़ने वाली क्लिप, डायोड और पैनल को नमी से बचाने के लिए ई वी ए शीट आदि उपकरणों की जरुरत पड़ेगी. जिससे आप लोगों की मदद कर लाभ कमा पाएंगे.
सोलर बिजनेस में लागत (cost in solar business)
अगर आप सोलर बिजनेस को छोटे स्तर पर (small scale solar business) शुरू करते हैं, तो आपको इसके बिजनेस के लिए 1 से 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे. इस बिजनेस के लिए आप सरकार से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने कुसुम योजना (Kusum Yojana) बनाई है. इस योजना में किसानों को लगभग 17 लाख 50 हजार से अधिक सोलर पैनल लगाने की योजना है और साथ ही इस योजना में किसानों को 45 लाख रूपए तक लोन की सुविधा भी दी जाती है. ताकि किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए वह सरकार की योजना से लोन लेकर बाजार से अपनी सुविधा के अनुसार सोलर पैनल खरीद कर लगवा सकते हैं.
सोलर बिजनेस से मुनाफा (profit from solar business)
यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको घाटे की संभावना कम होती है. यह बिजनेस आपको सालभर मुनाफा कमाकर देता है. अगर आप सोलर बिजनेस (solar business) को अच्छे से चलाते हैं, तो आप कम समय में ही लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो आप प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं.