अगर आप कम निवेश पर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आज हम अपने इस लेख में ऐसे 5 बिजनेस के छोटे आइडियाज लेकर आएं हैं, जो आपको थोड़े समय में ही मुनाफा देना शुरू कर देंगे. इसके लिए आपका ज्यादा पढ़ा-लिखा होना भी जरुरी नहीं है. बस जरुरी है तो वो सिर्फ थोड़ा निवेश और ज्यादा से ज्यादा मेहनत. तो अब देर नहीं करते हैं और आपको बताते हैं इन दिलचस्प बिजनेस आइडियाज के बारे में...
टोफू के उत्पाद बनाने का बिजनेस (Tofu products business)
टोफू बिजनेस (Tofu Business) को शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें मशीनें और रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ेगी.
पत्तों के डिस्पोसल प्लेट्स और कप्स बनाने का बिजनेस (Business of making disposable plates and cups of leaves)
पत्तों के डिस्पोसल प्लेट्स और कप्स बना कर महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको 30 से 40 हजार रुपये तक निवेश करने की ज़रुरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Small Business Idea: घर से शुरू करें कॉटन ईयर बड्स का बिजनेस, होगी मोटी कमाई
जूस बेचने का बिजनेस (Juice sales business)
गर्मी हो या सर्दी जूस का बिजनेस सदाबहार है. ऐसे में आप अपना छोटा सा जूस पॉइंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप 30-40 हजार में इसे शुरू कर पाएंगे.
स्टेशनरी का बिजनेस (Stationery Business)
यह बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 50 से 60 हजार रुपये निवेश करने की जरुरत पड़ेगी.
घरेलू चीजों की दुकान (Home Products Shops)
आप घरेलू चीजों की दुकान शुरू कर सकते हैं. जिसमें आप घर में लगने वाली सारी छोटी-मोटी चीजें आप अपनी दुकान में रख कर बेच सकते हैं. इसे आप शुरुआत में कम निवेश से शुरू कर सकते हैं और धीरे- धीरे अपने काम को और आगे बढ़ा सकते हैं.
ऐसे ही कम निवेश और ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस आइडियाज की जानकारी पाने के लिए हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ जुड़ें रहें....