मानसून का मौसम आ चुका है यानी देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. इस मौसम में कई बीमारियां दस्तक देती हैं. इसके साथ ही घर में सीलन (Dampness) की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. अगर आपके घर में भी सीलन और फंगस लग गई है औऱ इस वजह से घर छत और दीवारों ने अपनी चमक खो दी है, तो जल्द ही इससे छुटकारा पाना होगा, क्योंकि अगर सीलन ज्यादा बढ़ गई, तो और खई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कई बार घर में सीलन की समस्या से छुटाका पाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा देते हैं, लेकिन बारिश होते ही फिर से सीलन आने लगती है. अगर आप सीलन की समस्या से परेशान हैं, तो बस कुछ खास बातों को ध्यान रखिए और सीलन की समस्या से मुक्ति पाइए.
ये खबर भी पढ़ें: बवासीर के रोगी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती है समस्या
घर को सीलन से बचाने का तरीका (Way to protect the house from dampness)
-
प्राकृतिक हवा और धूप सीलन की समस्या से छुटकारा दिला सकती है.
-
घर की छत और दीवारों को हवा और धूप मिलनी चाहिए, इसलिए दरवाजे और खिड़कियों को थोड़े समय के लिए खोल कर रखें.
-
जब बाथरूम और किचन को इस्तेमाल करने के बाद साफ करें, तो उसको सुखा दें.
-
कीटनाशक छिड़काव और फ्यूमिगेशन भी छिड़क सकते हैं.
-
अगर सीलन से दीवार खराब हो चुकी हैं, तो दरारों में वॉटरप्रूफ चूना भर दें. इससे दोबारा उस जगह सीलन नहीं आती है.
-
छत के ऊपर साफ-सफाई के वक्त दरारों का ध्यान रखें.
-
कई बार दरारों में बारिश का पानी भर जाता है, जिससे छत खराब हो जाती है. ऐसे में छत की दरार भर दें.
ये खबर भी पढ़ें: इन 5 स्नैक्स से करें Protein की कमी को दूर, शाम के नाश्ते में खाना रहेगा फायदेमंद