75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 17 April, 2024 4:19 PM IST

गर्मियां शुरू हो गई हैं और बाजार में आपको तरबूज और खरबूजों की ढकेलें और ठेले खूब दूखने को म‍िल रहे होंगे. इन तरबूजों को खरीदते वक्‍त अक्‍सर लोग फलवाले से एक ही सवाल पूछते हैं, 'तरबूज लाल और मीठा तो है न'. इस सवाल के जवाब में आपको हमेशा ‘हां’ ही सुनने को म‍िलता है. चाहे घर जाकर काटने के बाद तरबूज अंदर से लाल ही क्यों न मिले. लेकिन, यहीं पर आप चकमा खा सकते हैं. तरबूज अंदर से कितना ही लाल क्यों न हो, लेकिन इसके रंग पर कभी मत जाइएगा. क्योंकि,तरबूज का लाल रंग इंजेक्शन के चलते भी हो सकता है. 

जी हां, आजकल बाजार में धड़ल्‍ले से इंजेक्‍शन वाले तरबूज ब‍िक रहे हैं. इन तरबूजों को इंजेक्‍शन की मदद से रातों-रात लाल क‍िया जाता है. लेकिन ये इंजेक्‍शन वाले तरबूज कैंसर जैसी बीमारी पैदा कर सकते हैं. तरबूज का लाल होना उसके पके होने की जहचान होता है. लेकिन कई बार ज्‍यादा दाम कमाने के चक्‍कर में बाजार में कई तरबूजों को इंजेक्‍शन से लाल करके बेचा जा रहा है. ऐसे में तरबूज खरीदते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप इंजेक्‍शन वाले तरबूजों की आसानी से पहचना कर पाएंगे.

इंजेक्‍शन वाले तरबूज की पहचान कैसे करें?

  • अक्‍सर हम चमकदार और पूरा हरा तरबूज खरीदते हैं. लेकिन आपको पीले धब्‍बे वाला तरबूज खरीदना चाहिए. क्‍योंकि जो तरबूज उगाए जाते हैं, वो अक्‍सर जमीन पर पड़े रहते हैं और उनके न‍िचले ह‍िस्‍से पर अक्‍सर ऐसा पीला धब्‍बा पड़ जाता है.

  • जब भी आप तरबूज घर पर लाएं, उसे काट कर देखें. अगर इस तरबूज में अंदर एक बड़ा क्रैक नजर आए, तो आप समझ लें ये तरबूज खाने लायक नहीं है. जब तरबूज में इंजेक्‍शन लगाया जाता है, तब ही उसमें ऐसा क्रैक नजर आता है.

  • जब भी तरबूज घर लाएं, उसका एक छोटा टुकड़ा पानी में डालकर देखें. अगर पानी तुरंत लाल हो जाए, तो समझ लें कि ये तरबूज इंजेक्‍शन से लाल क‍िया गया है. इसके अलावा FSSAI के अनुसार तरबूज को काटने के बाद एक रुई उसके ऊपर लगाएं. अगर रुई का रंग लाल हो जाए तो समझ लें कि ये तरबूज केम‍िकल डालकर पकाया गया है.

  • इसके अलावा आप कॉटन बॉल्स टेस्ट भी कर सकते हैं. लाल गूदे वाले हिस्से में कॉटल बॉल्स को दबाएं. अगर बॉल्स का रंग प्रेस करने के बाद लाल हो जाए तो समझ जाएं कि इसमें केमिकल मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mango: आम अंदर से मीठा व पका हुआ है कि नहीं, ऐसे करें पता

इंजेक्शन वाला तरबूज खाने के नुकसान

इंजेक्शन वाले तरबूज खाने के नुकसान विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं. इन तरबूजों में कार्बाइड जैसे विषैले पदार्थ होते हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके साथ ही, इंजेक्शन लगाकर पकाए गए तरबूज का सेवन करने से किडनी, दिमाग, और पेट समेत अन्य समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप भी केमिकल से युक्‍त तरबूज खाते हैं तो आपको जी म‍िचलाना, उल्‍टी, बेचैनी, भूख न लगना जैसी परेशानी हो सकती है.

English Summary: how to check watermelon adulteration injection wala tarbuj
Published on: 17 April 2024, 04:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now