वर्तमान समय में कुछ भी शुद्ध नहीं रह गया है. ऐसे में पौधों में डालने वाले कीटनाशक भी रासायनिक तत्वों से भरपूर होते हैं जो उन्हें कुछ समय के लिए जान प्रदान कर बाद में धीरे-धीरे नष्ट करने लग जाते हैं इसलिए हमें भी प्रकृति की देन इन पेड़ -पौधों को प्राकृतिक तरीके से ही रखना चाहिए. आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे 3 प्राकृतिक कीटनाशकों को बनाने की विधि के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से घरेलू चीजों के उपयोग से बना कर अपने पौधों को प्राकृतिक जान प्रदान कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं इन कीटनाशकों के बारे में विस्तार रूप से
घर का बना प्राकृतिक कीटनाशक
लहसुन और गर्म काली मिर्च (Garlic and Hot Pepper)
यह स्प्रे आपके पौधों से एफिड्स को नष्ट करने के लिए बहुत प्रभावी मानी जाती है. इसलिए हर दूसरे दिन पौधों पर इसका मिश्रण स्प्रे करें.
कीटनाशक तैयार करने की विधि
इसके लिए 5-6 मिर्च और 2-3 लहसुन की कलियां लें. उन्हें अच्छे से पीस लें. फिर एक स्प्रे बोतल में फिल्टर पानी के साथ ये पेस्ट डाले और इस मिश्रण को प्रभावित पौधों पर स्प्रे करें.
नीम का तेल (Neem Oil)
नीम का तेल पूरी तरह से प्राकृतिक और जैविक है. यह पारंपरिक और सदियों पुरानी कवकनाशी और कीटनाशक घर के पौधों में आम कीटों को नियंत्रित करने और मारने में बहुत प्रभावी माना जाता आया है. यह भारत में कई वर्षों से उपयोग किया जाता है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है.
कीटनाशक तैयार करने की विधि
इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 टेबल स्पून नीम का तेल मिलाएं. इसे पौधों पर स्प्रे करें. सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप हर 15 दिनों में स्प्रे कर सकते हैं.
नीलगिरी तेल (Nilgiri Oil)
मधुमक्खियों, मक्खियों के लिए यह एक अद्भुत प्राकृतिक कीटनाशक है. जोकि प्रभावित पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है.
कीटनाशक तैयार करने की विधि
इसके लिए 500 मिलीलीटर पानी में एक चम्मच नीलगिरी का तेल डालें. फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें. स्प्रे बोतल में तेल और पानी मिला कर हिलाएं. हर 10-14 दिनों में प्रभावित पौधों पर स्प्रे करें.