टाइफाइड बुखार (Typhoid Fever) काफी गंभीर बीमारी है. अगर समय पर इसका इलाज न हो, तो यह जानलेवा भी हो सकता है. टाइफाइड बुखार में बॉडी में इंफैक्शन हो जाता है. यह बीमारी बाहर के दूषित भोजन खाने की वजह से होती है. यह सालमोनेला टाइफी नामक जीवाणु फैलने के कारण होता है. टाइफाइड बुखार बहुत तेजी से घटता और बढ़ता है. इसके लक्षण एक सप्ताह बाद दिखने लगते हैं, जिस पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है. आप इसके शुरुआती लक्षणों को पहचान कर घरेलू उपचार कर सकते हैं.
टाइफाइड बुखार के लक्षण (Typhoid Symptoms)
-
भूख कम लगना
-
पेट में दर्द रहना
-
सिर दर्द होना
-
घबराहट होना
-
दस्त
-
कब्ज रहना
-
तेज बुखार आना
-
शरीर गर्म रहना
-
थकान महसूस होना
टाइफाइड बुखार के घरेलू उपचार (Home Remedies for Typhoid fever)
-
शहद, पान और अदरक का रस बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और सुबह-शाम पीएं.
-
अगर जुकाम है, तो तुलसी, मुलेठी, गाजवां, शहद और मिश्री आदि का काढड़ा बनाकर पीएं. इससे जुकाम और बुखार ठीक हो जाते हैं.
-
कभी-कभी गर्मी में लू लगने की वजह से बुखार आ जाता है. ऐसे में कच्चे आम को आग या पानी में पका कर इसका रस निकाल लें और पानी में मिला कर पी लें.
-
बुखार में तुलसी की चाय पीना बहुत फायदेमंद होता है.
-
इसके अलावा तुलसी, काली मिर्च, अदरक, दालचीनी डालकर उबाल लें और इसे छान कर चीनी मिला कर गर्मा-गर्म पीने से भी लाभ मिलता है.
-
टाइफाइड बुखार में तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस भी बहुत फायदे पहुंचाता है.
-
बुखार में दूध, साबूदाना, चाय, मिश्री आदि हल्की चीजों का ही सेवन करना चाहिए.
-
इसके अलावा मौसमी फलों का रस , सोडा वाटर और कच्चे नारियल का पानी पीना चाहिए.
-
पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए, ताकि बुखार पसीने बनकर बाहर आए.
-
लहसुन को काट कर तिल के तेल में या घी में फ्राई कर लें और फिर इसमें सेंधा नमक मिलाकर खाएं.
-
प्याज का रस बार-बार पीने से भी बुखार सही हो जाता है.