जब देश पर कोरोना महामारी का संकट छाया, तब लगभग सभी सेक्टरों ने मंदी की मार खाई, लेकिन यकीनन कोरोना के दौर में एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) की अहमियत साफ दिखाई पड़ गई है. मौजूदा समय में, किसान जैसे-जैसे नई तकनीक अपना रहे हैं, वैसे-वैसे एग्रीकल्चर सेक्टर तरक्की कर रहा है.
इससे एग्रीकल्चर सेक्टर में कॅरियर (Career in Agriculture Sector) बनाने के कई विकल्प भी सामने आ रहे हैं. अब नई पीढ़ी चाहे, तो एग्रीकल्चर सेक्टर से संबंधित कोर्सेज (Courses related to Agriculture Sector) करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं. आइए आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.
खेती-बाड़ी में करियर के मौके (Career opportunities in farming)
साल 2020 में मार्च-जून के दौरान कृषि निर्यात लगभग 23% बढक़र 25,552 करोड़ रुपए का कहा है. यानी खाद्यान्न, फलों और सब्जियों का शानदार निर्यात हुआ है. ऐसे में आप खेती में अच्छा करियर बना सकते हैं.
करियर बनाने का बेहतर मौका (Better chance to make a career in agriculture sector)
देश में पहली बार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार किया जाएगा. दरअसल, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए लगभह 1 लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा दी गई है.
एग्रीकल्चर सेक्टर में कॅरियर (Career in Agriculture Sector)
-
आधुनिक फार्मिंग
-
डेयरी
-
पोल्ट्री
-
वॉटर रिसोर्स
-
फॉरेस्ट्री
-
फूड प्रोसेसिंग
-
फ्लोरीकल्चर
-
हॉर्टीकल्चर
-
वेटरनरी साइंस
-
फिशरीज साइंस
-
ग्रामीण एवं कृषि पर्यवेक्षक
-
बैंक कृषि अधिकारी
-
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
-
एग्रीकल्चर रिसर्च
जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं (Essential Educational Qualifications)
अगर आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो 10वीं के बाद एग्रीकल्चर, फिजिक्स, केमेस्ट्री के अलावा फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स या फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय समूह रखें, इससे आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं.
कहां से करें का एग्रीकल्चर कोर्स (Where to do Agriculture Course)
देश के विभिन्न कृषि से सम्बद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कृषि के डिप्लोमा, डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स उपलब्ध हैं. कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं के बाद केंद्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कृषि प्रवेश परीक्षा आयोजित होती हैं. कई प्रदेशों में राज्यस्तरीय कृषि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है.
एग्रीकल्चर संबंधित प्रमुख पाठ्यकम (Major courses related to Agriculture)
-
बीएससी इन एग्रोनॉमी
-
बीएससी इन एग्रीकल्चरल ईको एंड फार्म मैनेजमेंट
-
बीएससी इन एग्रीकल्चरल मीटिओरोलॉजी
-
बीएससी इन एग्रीकल्चरल बायो टेक्नोलॉजी
-
बीएससी इन एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स
-
बीएससी इन एग्रोनॉमी
-
बीएससी इन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट