अगर आप दिवाली पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं, तो यह समय फोन खरीदने के लिए अच्छा है. इस समय कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए स्मार्टफ़ोन लांच कर रही हैं. यह नए स्मार्टफोन ग्राहकों को नए वर्जन, फीचर्स और अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंग. इसके चलते दिवाली पर चाइना की कंपनी ररेड्मी एक शानदार अवसर लेकर आए हैं.
बता दें कि जिओमी (xiaomi) कंपनी ने रेड्मी 11 के कई सीरीज फ़ोन की लौन्चिंग (Launching) की है. इसमें रेड्मी नोट 11, रेड्मी नोट 11 प्रो , और रेड्मिन नोट 11 प्लस शामिल हैं. आइये जानते हैं कि नए स्मार्टफ़ोन की खासियत क्या है?
रेड्मी नोट 11 (Redmi Note 11)
जिओमी ने रेड्मी नोट 11 को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस फ़ोन में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. इसके साथी ही स्मार्टफ़ोन में एलसीडी पैनल भी लगाया गया है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है.
इस मॉडल में बैटरी 5,000mAh की है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि रेड्मी नोट 11 को फुल चार्ज करने में मात्र 62 मिनट में कर सकते हैं. अगर कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है.
इस खबर को भी पढ़ें - Amazon Diwali Sale: दिवाली पर ग्राहकों के लिए स्मार्टफ़ोन्स की खरीद पर मिलेगी बंपर छूट, देखिए पूरी सूची
रेड्मी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro)
रेडमी नोट 11 प्रो की खासियत यह है कि इसमें 6.67 का OLED का डिस्प्ले का नया फीचर्स दिया गया है. इसके साथ ही 108 मेगापिक्स्लेस का कैमरा है. इसके अलावा मॉडल में 5,160mAh की बैटरी दी गई है. वीहं, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसमें बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी काफी अच्छी है. यह लगभग 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
रेड्मी नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus)
रेड्मी नोट 11 प्रो प्लस की फीचर्स की बात करें, तो इस मॉडल में 4,500mAh की बैटरी दी गई. इसमें 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नया फीचर्स भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.