सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 November, 2021 12:54 PM IST
MSP

भारत के किसानों के लिए 19 नवंबर 2021 एक ऐतिहासिक तारीख बन चुकी है, क्योंकि इस दिन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया था. इन कृषि कानून की वापसी के लिए करीब एक साल से किसान आंदोलन चल रहा था. यह आजाद भारत (India)  के अब तक के सबसे बड़े आंदोलन माना जा रहा था.

इसके चलते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन ही केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस लेने की प्रक्रिया पर काम करेगी. हालांकि, कृषि कानून के खिलाफ करीब एक साल से दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान अभी यहां से उठने के मूड में नहीं हैं. भले ही केंद्र सरकार मान रही थी कि उसने आंदोलन का अंतिम दृश्य लिख दिया है. मगर किसानों की पिक्चर अभी बाकी है. बता दें कि अब भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी के लिए कानून बनाने पर अड़ गए हैं. तो आइए जानते हैं कि किसानों को इस मांग को पूरा करने पर क्या वित्तीय प्रभाव होगा?

आखिर क्यों यूनियन कर रही है एमएसपी की मांग?

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा 23 फसलों पर एमएसपी की घोषणा की गई थी.  इसमें 7 अनाज (गेहूं, धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, रागी), 5 दलहन (चना, अरहर, मूंग, उड़द और मसूर), 7 तिलहन (सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सनफ्लॉवर, कुसुम, तिलस नाइजरसीड) और 4 व्यवसायिक फसल (गन्ना, कपास, कोपरा और कच्चा जूट) शामिल हैं.

बता दें कि कागजों पर एमएसपी तकनीकी तौर पर सभी फसलों के कम से कम 50 प्रतिशत लागत की वापसी सुनिश्चित करती है. किसानों को फसलों के जो दाम मिलते हैं, वह घोषित एमएसपी से काफी कम होते हैं. चूंकि, एमएसपी को लेकर कोई वैधानिक प्रावधान नहीं है, इसलिए किसान इसे अधिकार के साथ नहीं मांग सकते हैं. ऐसे में यूनियन मांग कर रह है कि केंद्र सरकार वांछित या सांकेतिक मूल्य के बजाए एमएसपी को लेकर कानून बनाए.

ये खबर भी पढ़ें: SBI के अर्थशास्त्रियों ने कृषि कानून की वापसी के बाद बताया 5 सुधारों से होगा कृषि क्षेत्र का कायाकल्प

कैसे लागू होगा कानून?

जानकारी के मुताबिक, एमएसपी पर कानून लागू करने के 3 तरीके हो सकते हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

पहला तरीका- इसके तहत निजी व्यापारियों और प्रोसेसर पर एमएसपी (MSP) के भुगतान के लिए दबाव बनाया जाए. बता दें कि यह कानून गन्ने की फसल पर पहले से ही लागू है.

दूसरा तरीका- एमएसपी पर कानून लाने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और भारतीय कपास निगम (सीसीआई) जैसी एजेंसियों के जरिए सरकारी खरीद की जाए. बता दें कि पिछले साल इस तरह की खरीद में भारत के धान का उत्पादन लगभग 50 प्रतिशत,  गेंहू का 40 प्रतिशत और कपास का 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सा था.

तीसरा तरीका- इसके तहत सरकार ना सीधी खरीद करती है और ना ही निजी उद्योग को एमएसपी देने के लिए मजबूर करती है. बल्कि, किसानों को मौजूदा बाजार की कीमत पर बिक्री की अनुमति देती है.

English Summary: Whether the demand of MSP by farmers is right or not
Published on: 30 November 2021, 12:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now