टोयोटा हैयडर इंडिया (Toyota Hyryder India) 1 जुलाई को अपनी नई अर्बन क्रूजर हैदरी मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि इसके नए टीज़र वीडियो में Hyryder के इंटीरियर की झलक को दिखाया गया है, जिसमें नीचे दिए गए फीचर्स शामिल हैं.
टोयोटा एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों के साथ पेश किया जाएगा.
ख़बरों के मुताबिक, इसमें 360-डिग्री कैमरे के साथ-साथ टर्न इंडिकेटर्स है और पीछे की तरफ इसमें डुअल इनवर्टेड C-शेप्ड LED लाइट गाइड्स के साथ स्लीक रैप-अराउंड टेललाइट्स हैं, जो क्रोम स्ट्रिप से जुड़े हुए हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.
अर्बन क्रूजर हैदर का इंटीरियर ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन कलर के साथ सिल्वर कलर का इंसर्ट होगा. वहीं, इसके वीडियो डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल लगा हुआ है.
इसमें नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक फीचर्स जैसे रिमोट लॉक/अनलॉक और रिमोट एसी ऑन/ऑफ भी होगा.
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हैदर को ग्लैंजा जैसा फ्रंट ग्रिल दिया है, जिसमें ग्रिल का ऊपरी आधा हिस्सा ब्लैक-आउट है.