उत्तर प्रदेश में धान का हब माने जाने वाले 30 जिलों में सरकार ने 10 कीटनाशकों पर बैन लगा दिया था. खाद व कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग को लेकर एपीडा पहले से आगाह करते आ रहा है, क्योंकि खाड़ी के देशों में निर्यात के वक्त भारत के चावलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ता है.
जिसके बाद किसानों के बीच बड़ी चिंता की वजह यह थी कि अब इसके बदले क्या इस्तेमाल किया जाए. जिसे लेकर अब कृषि विभाग की तरफ चावलों के लिए कीटनाशक रसायनों के विकल्प खोल दिए गए हैं. इन रसायनों का प्रयोग वैज्ञानिकों की सिफारिश पर मक्का के अलावा अन्य फसलों पर भी किया जा सकता है.
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने पाया है कि कीटनाशकों का अधिकतम अवशेष स्तर यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और खाड़ी देशों के आयातक देशों में केकड़े मानकों के कारण है. बासमती चावल के निर्यात को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 2020-2021 की तुलना में 2021-2022 से बासमती निर्यात में 15% की कमी दर्ज की गई. चावल में अधिकतम अवशेष स्तर (MRL) देश द्वारा 0.01 पीपीएम निर्धारित किया गया है. सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य के 30 धान-बहुल जिलों में इन कीटनाशकों के उपयोग को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगी. एक तरफ, किसान चिंतित थे कि धान की फसल पहले से ही सूखे में थी और हाल ही में हुई बारिश इसे बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है. अब जबकि कीटों ने हमला कर दिया है, कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसे लेकर अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है.
इन 10 कीटनाशक रसायनों पर लगा है प्रतिबंध
-
ट्राइसाइक्लाजोल
-
बुप्रोफेजिन
-
एसीफेट
-
क्लोरपाइरीफॉस लपेटक
-
मेथमिडोफॉस
-
प्रोपिकोनाजोल
-
थायोमेथाक्साम
-
प्रोफेनोफॉस
-
आइसोप्रोथियोलेन
-
कार्बेन्डाजिम
इन रोगों के लिए इन कीटनाशक रसायनों को मिली मंजूरी
-
शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल
-
फुदका के लिए इमिडाक्लोप्रिड, बाइफेन्थ्रिन, फिप्रोनिल
-
फुदका, तना छेदक के लिए इमिडाक्लोप्रिड, एसिटामिप्रिड, फिप्रोनिल
-
तना छेदक, दीमक, पत्ती के लिए बाइफेन्थ्रिन, क्लोरोथायोनिल, कारटाप हाइड्रोक्लोराइड
-
तना छेदक के लिए कारटाप हाइड्रोक्लोराइड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन
यह भी पढ़ें: 10 कीटनाशकों पर बैन, योगी सरकार के इस फैसले से किसानों पर क्या पड़ेगा असर?
-
शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल
-
पत्ती लपेटक, फुदका इमिडाक्लोप्रिड, क्लोरैन्ट्रानिलिप्रोल, लैम्डासाइहैलोथ्रिन
-
शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल
-
झोंका के लिए कापर आक्सीक्लोराइड, एजाक्साट्राबिन, डाइफेनोकोनाजोल
-
शीथ ब्लाइट के लिए टेबुकोनाजोल, डाइफेनोकोनाजोल, हेक्साकोनाजोल