हरियाणा किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बहुत जल्द उन्हें ट्यूबवैल कनेक्शन (Tubewell Connection) मिलने वाले हैं. दरअसल, राज्य सरकार अगले 35 दिन में किसानों के आवेदन पर 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन (Tubewell Connection) जारी करने वाली है. वैसे अभी तक किसानों को लगभग 9401 ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह के मुताबिक...
किसानों के लिए पहले चरण के शेष बचे कनेक्शन आगामी 15 जुलाई तक देने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि जो किसान ट्यूबवैल कनेक्शन (Tubewell Connection) के लिए 1 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर चुके थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसके पहले चरण में 17022 कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इसके अलावा दूसरे चरण में 40 हजार आवेदकों को कवर करने का लक्ष्य तय किया है. इसे 30 जून 2022 तक पूरा किया जाएगा.
किसानों को दी जाएगी 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Up to 60 percent subsidy will be given to farmers)
इसके जरिए फसलों को पर्याप्त पानी (Water) उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 100 फुट से ज्यादा गहरा है, वहां ड्रिप सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए अनुसूचित जाति के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा सामान्य क्षेणी के किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Up to 60 Percent Subsidy to Farmers)दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि जो क्षेत्र 100 फुट से कम भूजल स्तर वाले क्षेत्रों में किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे अधिक गहराई वाले क्षेत्रों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम (Drip Irrigation System) लागू होगा.
किसानों को लेना होगा थ्री स्टार पंप
अगर किसान मोटर पंपसेट खेतों में लगवाना चाहते हैं, तो वह शक्ति पंप, क्राम्पटन इलेट्रॉनिक, सीआरआई पंप, ड्यूक प्लास्टो, एक्वासब इंजीनियरिंग और लूबी इंडस्ट्री के 3 स्टार पंप लगवा सकते हैं.
बता दें कि सरकार ने 7 अन्य कंपनियों के मोटर पंपसेट (Motor pump set) को अधिकृत किया है. इन कंपनियों के पंप लगाने से लेकर रिपेयर करने तक की पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी.