हम सभी फलों के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं. फल हमारी सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं, क्योंकि इनमें पोटेशियम की अधिक मात्रा पाई जाती है. इनका सेवन उच्च रक्तचाप और गुर्दे में पथरी होने से बचा जा सकता है, साथ ही हड्डियों के क्षय को भी रोकता है. इसी कड़ी में फलों के महत्व को देखते हुए और किसानों के हित में हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.
दरअसल, हरियाणा के बागवानी विभाग द्वारा ऑनलाइन तरीके से फल उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिवसीय उत्सव 10 जुलाई 2021 को प्रारंभ हुआ. आज इस फलोत्सव का तीसरा और आखिरी दिन है. हरियाणा के इस मेले का शुभारंभ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया था.
फल उत्सव की जानकारी
पहले दिन: 10 जुलाई 2021 को आम दिवस
दूसरे दिन: 11 जुलाई को नाशपाती दिवस था
तीसरे दिन: 12 जुलाई यानि आज अमरूद दिवस है.
फल उत्सव के पहले दिन यानी 10 जुलाई को कुरुक्षेत्र के लाडवा में उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में आम दिवस के पहले ही दिन करीब 153 किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाईं गई . इसमें आम की करीब 27 किस्मों ने किसानों को आकर्षित किया. इसके साथ ही लाडवा के सेंटर फॉर सब-ट्रापिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) में इजराइल के सहयोग से आम की 27 किस्में तैयार की गईं हैं. कल आयोजित नाशपाती दिवस में नाशपाती की विभिन्न किस्मों की जानकारी दी गई.
फल उत्सव का उद्देश्य
-
फल उत्सव के तहत प्रतिदिन व्यावहारिक वेबिनार में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
-
बागवानी तकनीकों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया गया.
-
आम, नाशपाती और अन्य फलों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन हुआ.
-
सत्र, प्रश्नोत्तरी, रंगोली और अन्य प्रतियोगिताएं जैसे फैंसी ड्रेस आदि का आयोजन हुआ.
किसान भाई और फल उत्पादनकर्ता अधिक जानकारी वेबसाइट: http://hortharyana.gov.in/en से प्राप्त करें.
कृषि से संबंधित हर जानकारी के लिए जरुर पढ़ें कृषि जागरण हिंदी न्यूज़ पोर्टल के लेखों को.