IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 24 August, 2021 5:14 PM IST
Agriculture News

किसान सीजन के अनुसार ही फसलों की बुवाई करते हैं, क्योंकि अगर बिन सीजन फसलों को बोया जाए, तो उनका उत्पादन न के बराबर ही होती है. फिलहाल, किसान खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई पूरी कर चुके हैं.

अब जल्द ही किसानों को खरीफ फसलों की उपज प्राप्त हो जाएगी. इसके बाद किसान अक्टूबर के आस-पास रबी सीजन (Rabi Season) की फसलों की बुवाई शुरू कर देंगे.

इस दौरान किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीजों की आवश्यकता होगी, साथ ही खाद की आवश्यकता भी होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया (Union Minister for Chemicals and Fertilizers Mansukh Mandaviya) ने एक अहम बैठक की है.

खाद को लेकर अहम बैठक (Important meeting regarding fertilizer)

केंद्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया (Union Minister for Chemicals and Fertilizers Mansukh Mandaviya) की बैठक में खाद की पर्याप्त सप्लाई को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की बढ़ती कीमतों को लेकर भी बातचीत की.

मौजूदा वक्त में सरकार द्वारा खरीफ सीजन के लिए खाद पर सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) प्रदान की जा रही है. बता दें कि डीएपी और पीएंडके उर्वरकों के अन्य ग्रेड पर बढ़ी हुई सब्सिडी 31 अक्टूबर तक लागू है. यानी डीएपी (DAP) उर्वरक पर प्रति बोरी (50 किलो) सब्सिडी 500 रुपए से बढ़ाकर 1,200 रुपए प्रति बोरी है. इसमें करीब 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

खाद के कच्चे माल की कीमतें बढ़ी  (Fertilizer raw material prices increased)

आपको बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में खाड़ी देशों ने डीएपी (DAP) खाद के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें बढ़ा दी हैं.

ऐसे में डीएपी खाद की एक बोरी की कीमत दोगुनी हो गई है, इसलिए किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी में 140 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई.

केंद्र सरकार की सबसे बड़ी समस्या (Biggest problem of central government)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार की सबसे बड़ी समस्या खाद की बढ़ती कीमत है, इसलिए सरकार के पास 2 विकल्प है. यानी कंपनियों को कीमत बढ़ाने की इजाजत दें या फिर भारी भरकम सब्सिडी दें. फिलहाल, सरकार की तरफ से इन 2 विकल्प पर विचार किया जा रहा है.

खाद पर मिल सकती है सब्सिडी (Subsidy can be available on fertilizer)

सूत्रों की मानें, तो आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए सरकार खाद के दाम बढ़ाने का जोखिम नहीं उठा सकती है. ऐसे में किसानों के लिए सब्सिडी की सुविधा बढ़ाई जा सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि डीएपी में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60  से 70 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. इस वजह से एक डीएपी बैग की कीमत 2400 रुपए हो गई है. इस पर खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपए की सब्सिडी घटाई जा सकती है और तब इसे 1900 रुपए में बेचा जा सकता है.

English Summary: the government held an important meeting on the prices of fertilizers
Published on: 24 August 2021, 05:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now