आजकल पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है, लेकिन बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों को राहत मिलने वाली है. दरअसल, अब सरकार किसानों के लिए सीएनजी (CNG) से चलने वाले ट्रैक्टरों को लॉन्च करने वाली है.
मंत्री नितिन गड़करी के मुताबिक (According to Minister Nitin Gadkari)
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Union Road, Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने जानकारी दी है कि 12 फरवरी को शाम 5 बजे देश का पहला सीएनजी फिटेड ट्रैक्टर लांच होने वाला है. इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह और राज्यमंत्री पुरूषोत्तम रुपाला भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि रावमेट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टोमेसेटो अचीले इंडिया (Rawmatt Techno Solutions and Tomasetto Achille India) द्वारा ट्रैक्टर का सीएनजी कन्वर्जन किया गया है. आइए आपको सीएनजी (CNG) से चलने वाले ट्रैक्टरों की जानकारी देते हैं
ट्रैक्टर के सीएनजी कन्वर्जन से फायदे (Benefits of tractor CNG conversion)
-
इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा.
-
इसके साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ने में भी मदद मिलेगी.
-
सीएनजी इंजन वाले ट्रैक्टरों की लाइफ डीजल इंजन ट्रैक्टरों से अधिक होगी.
-
इनका माइलेज भी अधिक होगा.
-
कहा जा रहा है कि हर साल किसानों को सीएनजी ट्रैक्टर से ईंधन में 1 लाख रुपए तक की बचत होगी.
सीएनजी ट्रैक्टर से फायदे (Advantages of CNG Tractor)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डीजल से चलने वाले इंजन की तुलना में रेट्रोफिटेड ट्रैक्टर उससे अधिक ताकतवर होते हैं. इससे डीजल की तुलना में कुल कार्बन उत्सर्जन में 70 प्रतिशत की कमी आती है.
इसके जरिए किसानों को ईंधन की लागत पर 50 प्रतिशत तक की बचत होती है. बता दें कि मौजूदा समय में डीजल की कीमत 78 रुपए प्रति लीटर है, तो वहीं सीएनजी 42 रुपए प्रति किलोग्राम है.
ऐसी ही कृषि सम्बन्धित जानकारियां पाने के लिए जुड़ें रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...