किसानों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. जो किसान फलों की बागवानी में रूचि रखते हैं, उन्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि हरियाणा सरकार बागवानी क्षेत्र (Horticulture Area) को बढ़ावा देने हेतु किसानों के लिए बागवानी प्रशिक्षण आयोजित करने जा रही है. जिसमें किसान बागवानी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल, हरियाणा सरकार उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बागवानी प्रशिक्षण की देने की शुरुआत करने जा रही है. वहीं, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक बैच में 40 किसानों को उद्यान प्रशिक्षण संस्थान, उचानी (करनाल) में प्रशिक्षित किया जाएगा.
बागवानी प्रशिक्षण के लिए कैसे करें आवेदन (How To Apply For Horticulture Training)
जो भी किसान बागवानी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले उद्यान विभाग में अपना आवेदन करवाना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में इच्छुक किसान इसमें आवेदन करने के लिए उद्यान विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://kaushal.hortharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसमें आवेदन करने की क्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. यदि आप भी हरियाणा राज्य के किसान हैं, तो आप इस इसमें रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रेनिंग लेकर बागवानी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बागवानी में अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें - शुरू करें Food Processing बिजनेस, प्रशिक्षण के साथ ही मिलेगी आर्थिक सहायता
जानिए कब किसकी ट्रेनिंग दी जाएगी (Know When Whose Training Will Be Given)
हरियाणा के बागवानी विभाग के मुताबिक, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर से 3 दिसम्बर के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें अलग – अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग – अलग तारीखों पर आयोजित किए जायेंगे. जिसमें 8 नवंबर से 12 नवंबर तक सब्जियों की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 15 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रसंस्करण परीक्षण एवं मूल्यवर्धन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच बागवानी फसलों (Horticultural crops) में तुड़ाई उपरांत प्रबंधन व प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक मधुमक्खी पालन के माध्यम मंकरदीय समर्थन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
इसके अलावा हरियाणा सरकार बागवानी की खेती को बढ़ावा देने के लिए एवं किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए फलों की खेती पैर अलग – अलग तरह के अनुदान राशी प्रदान करने की सहायता प्रदान कर रही है. जिसमें हरियाणा सरकार आंवला की खेती के लिए 1,50,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है, चीकू की खेती के लिए 90,800 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है एवं आम की खेती के लिए अधिकतम 51,000 रुपये तक सब्सिडी राशि प्रदान कर रही है.