टिकाऊ कृषि के माध्यम से जायडेक्स कर रहा एक हरित भविष्य का निर्माण बाढ़ से फसल नुकसान पर किसानों को मिलेगा ₹22,500 प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा, 5 सितंबर 2025 तक करें आवेदन बिना गारंटी के शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है ₹20 लाख तक का लोन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 November, 2021 3:23 AM IST
Agriculture

किसान रात दिन मेहनत कर फसलों का उत्पादन करते हैं, लेकिन कई बार फसल कीट व रोग के लगने की वजह से बर्बाद हो जाती है. इसमें दीमक भी शामिल है. कई बार फसल में दीमक के प्रकोप से अच्छी पैदावार प्राप्त नहीं होती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे दीमक से फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं?  

दरअसल, दीमक एक पोलीफेगस कीट होता है. आमतौर पर यह सभी फसलों को नष्ट कर देता है. दीमक फसल में कई प्रकार से लगती है. जैसे कि यह भूमि के अंदर अंकुरित पौधों को चट कर जाती हैं. इसके अलावा दीमक जमीन में सुरंग बनाकर पौधों की जड़ों को खा जाती है. अगर  इसका प्रकोप अधिक है, तो यह तने को भी खा जाते हैं. दीमक सरसों, चना, गेहूं व अन्य फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.

आपको बता दें कि दीमक का प्रकोप होना फसल के काफी खतरनाक हो सकता है. यह समूह कार्यों के आधार पर कई श्रेणियों में पाया जाता है जैसे- राजा, रानी, श्रमिक और सैनिक दीमक आदि. इनमें से केवल श्रमिक दीमक ही ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचाता है. यह दीमक कई प्रकार की फसलों, वृक्षों, सब्जियों जैसे- गन्ना, गेहूं, मक्का, मूंगफली, जौ, चना इत्यादि फसलों में भारी नुकसान पहुंचाती हैं.

इस खबर को भी पढ़ें - गेहूं की फसल में लगने वाले प्रमुख कीटों की पहचान और इनका प्रबंधन

दीमक से फसलों पर होने वाले लक्षण (Symptoms Caused By Termites On Crops)

जब दीमक बीजों, फसल पर आक्रमण करती है, तब जमीन के निचले स्तर से फसलों की जड़ों को काट देती है. जब जड़ें कट जाती हैं, तो पौधे सूखने लगते हैं. इसकी वजह से पौधा कमजोर हो जाता है और पौधे की पत्तियां सूख जाती है. इसके बाद पूर्ण रूप से पौधा सूख कर बर्बाद हो जाता है.

फसलों पर दीमक से कैसे करें नियंत्रण (How To Control Termites On Crops)

अगर यदि फसल में दीमक लग जाता है, तो इसके लिए किसी कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए. अगर खड़ी फसल है, तो इसके लिए 2 लीटर क्लोरपाइरीफॉस 20 ईसी को 2 लीटर पानी में मिलाकर ऐसे कुल 4 लीटर घोल को 20 किलोग्राम रेत में मिलाएं. इसके बाद फसल में एकसार छिड़काव करके सिंचाई कर दें. इस प्रक्रिया से फसल से दीमक के प्रकोप से बचाव किया जा सकता है.

English Summary: Simple ways to manage termites in the field
Published on: 15 November 2021, 04:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now