Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 25 March, 2022 11:26 AM IST

देश के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि किसानों को उनकी मेहनत का सही भाव मिले सके. कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि मौसम की मार (Weather Strike on Crops) या बिचौलियों की चाल (Middlemen Trick in Agriculture) के चलते किसानों को उनकी फसलों का भाव पूर्ण रूप से नहीं मिल पाता है. यही वजह है कि किसानों के बीच हमेशा अपनी फसलों को सही दाम पर बेचने का डर सताया रहता है, लेकिन आज उनके लिए एक राहत भरी ख़बर आयी है.

शरबती गेहूं की हुई उच्च दामों पर बिक्री (Sharbati wheat sold at higher prices)

दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों ने गेहूं (Wheat) को 5600 रुपये प्रति क्विंटल (5600 Per Quintal Wheat) के हिसाब से बेचा है. वहीं, राज्य के किसानों ने शरबती गेहूं (Sharbati Wheat) को आष्टा मंडी (Aashta Mandi) में 5664 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा है. यहां के किसान गेहूं बिक्री में इतना मुनाफा पाकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आष्टा मंडी के सेक्रेटरी ने कहा कि इस बार किसानों को शरबती गेहूं (Sharbati Wheat) के बहुत ही शानदार लाभ मिले हैं. जहां, राज्य के किसान शरबती गेहूं को इस सीजन में 5000 रुपये प्रति क्विंटल बेचते थे. वहीं, उन्होंने इस साल के सीजन में इसको 5664 रुपये प्रति क्विंटल की लागत से बेचा है.

शरबती गेहूं और इसकी पैदावार (Sharbati Wheat and its production)

शरबती गेहूं मध्य प्रदेश के सीहोर और विदिशा क्षेत्रों (Sehore and Vidisha regions of Madhya Pradesh) में उगाए जाने वाले गेहूं से प्राप्त आटे की एक क्षेत्रीय किस्म है. एमपी गेहूं (MP Gehu) उगाने का गड़ भी माना जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि भारत में पंजाब गेहूं सहित सर्वोत्तम कृषि उपज के लिए जाना जाता है. हालांकि, MP का शरबती संस्करण पंजाब संस्करण से भी एक पायदान ऊपर है. यही वजह है कि यहां के किसानों को Sharbati Gehu के उचित दाम मिल पाएं हैं.

शरबती गेहूं की विशेषताएं (Features of Sharbati Wheat)

  • शरबती गेहूं को 'गोल्डन गेहूं' (Golden Wheat of India)के नाम से भी जाना जाता है.

  • यह दूसरे गेहूं के मुक़ाबले क्वालिटी में बहुत ही ज्यादा उच्च माना जाता है.

  • शरबती गेहूं स्वाद में मीठा और बनावट में बेहतर होता है.

  • शरबती आटे के दाने आकार में बड़े होते हैं और इसकी सुनहरी चमक होती है.

  • इस गेहूं के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी है और यह गुलेटिन फ्री (Gulletin free) है.

शरबती गेहूं के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Sharbati Wheat)

स्वास्थ्य एक और पहलू है जिसमें शरबती आटा (Sharbati Atta) अपना योगदान देता है. शहरी जीवन में खाने की गुणवत्ता में सुधार करना एक अहम कार्य बन गया है. जिसमें मोटापा एक प्रचलित स्वास्थ्य समस्या बन गया है. इसलिए शरबती आटे को आप अपनी जीवनशैली में अपना सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गेहूं हमारे कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) सेवन को व्यवस्थित रूप से रोकता है. शरबती आटे की प्रत्येक सर्विंग में लगभग 110 कैलोरी होती है, जिसमें कुल कार्ब लगभग 23 ग्राम और 4 ग्राम आहार फाइबर होता है.

यह गेहूं पेट के लिए हल्का होता है. शरबती गेहूं मैग्नीशियम से भरपूर होता है. साथ ही इसमें कई ऐसे गुणकारी लाभ है, जिससे यह रक्त शर्करा नियंत्रण में मदद करता है. इसलिए, टाइप 2 मधुमेह रोगियों के लिए शरबती गेहूं के आटे का सेवन करना किसी रामबाण से कम नहीं है.

English Summary: Sharbati wheat Farming, Production and Price
Published on: 25 March 2022, 11:28 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now