Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 29 December, 2021 4:55 PM IST
कृषि यंत्र पर सब्सिडी

आज के समय की कृषि व्यवस्था की बात करें, तो उसमें कई सारे बदलाव देखे गए हैं. कृषि व्यवस्था खुद को अलग पहचान दिलाने की राह पर निकल चुका है. ऐसे में खेती और बागवानी के लिए कृषि यंत्र अपनी अहम भूमिका निभाता नजर आ रहा है.

कृषि यंत्रों की सहायता से काम जल्द पूरा हो जाता है. वहीं श्रम और पैसे की भी बचत होती है.

राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करती हैं, ताकि किसानों को सस्ते कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकें. इसी क्रम में हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का लक्ष्य जारी किया है. कृषि यंत्र खरीदने के लिए इच्छुक किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति क लिए तैयार किया लक्ष्य (Target prepared for scheduled castes and tribes)

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए ये लक्ष्य जारी किया गया है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए आवेदन हेतु जो यंत्र उपलब्ध हैं, उनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं-

  • स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित) (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)

  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)

  • रीपर कम बाइंडर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)

कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी (Subsidy will be available on farm machinery)

इस योजना के तहत चयनित लाभार्थी को लागत की 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है. सब्सिडी के लिए विभाग ने नियम तय कर दिए गए हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सभी वर्ग की महिला किसानों को योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है.  कस्टम हायरिंग के लिए अधिकतम 12.50 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी.

आवेदन के साथ जमा करनी होगी धरोहर राशि (Earnest money to be deposited with the application)

आमतौर पर देखने में आया है कि कई बार कुछ किसान कृषि यंत्रों के लिए आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन लॉटरी में चयनित होने पर उसकी खरीदी नहीं कर पाते हैं. इससे वे किसान जिन्हें इन यंत्रों की अधिक आवश्यकता होती हैं वो योजना के लाभ से वंचित रह जाते है. इसको रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रों पर धरोहर राशि जमा कराना अनिवार्य कर दिया है. इस बार राज्य सरकार ने सभी कृषि यंत्रों के लिए टोकन मनी अनिवार्य कर दिया है. इसके योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 2.5 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपये तथा 2.5 लाख से ज्यादा के कृषि यंत्र / कस्टम हायरिंग के लिए 5,000 रुपया का टोकन मनी ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा.

कब करें आवेदन (When to Apply)

जैसा कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किए जा रहे हैं. कृषक दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 27 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे. प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जाएगी. लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी.

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए करें आवेदन (Apply for subsidy on agricultural machinery)

जैसा कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा  वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किए जा रहे हैं. इच्छुक किसान https://dbt.mpdage.org/ पर आवेदन के संबंध में जानकारी ले सकते हैं और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Registration issued for taking subsidy on agricultural machinery, apply in this way
Published on: 29 December 2021, 05:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now