राजस्थान बीते कुछ दिनों से कृषि क्षेत्र और पशुपालन में तेजी से प्रगति कर रहा है. हाल ही में प्रदेश ने दुग्ध एवं ऊन उत्पादन में एक नया इतिहास रचा था. जिसके चलते राजस्थान दुग्ध उत्पादन में नंबर-1 स्थान पर अपनी जगह बनाई. इसी के चलते अब राज्य ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने दुग्ध संकलन का ऐतिहासिक रिकार्ड के बाद प्रदेश ने अब दूध बिक्री में भी नया रिकॉर्ड बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रेल, 2023 को डेयरी फेडरेशन और राज्यभर में इससे सम्बद्ध जिला दुग्ध संघों ने एक ही दिन में 32 लाख 86 हजार लीटर दूध की बिक्री की है. जो कि राज्य के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
45 वर्षों के इतिहास में बना नया रिकॉर्ड
दूध बिक्री में भी नया कीर्तिमान स्थापित होने को लेकर फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा का कहना है कि फैडरेशन के 45 वर्षों के इतिहास में सरस दूध की एक ही दिन में यह सबसे अधिक बिक्री है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 31 मार्च, 2023 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरस दूध के विपणन में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वित्तीय 2021-22 में जहां औसतन 18.74 लाख लीटर प्रतिदिन सरस दूध की बिक्री हुई, वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर औसतन 22.47 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा है कि गर्मियों में दूध और दूध से बने तरल उत्पादों की खपत बढ़ने से डेयरी फैडरेशन के दुग्ध विपणन में और भी अधिक बढ़ोतरी होना का अनुमान है.
राज्य में चल रहा महंगाई राहत कैंप
राजस्थान में 24 अप्रैल के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया. जिसमें प्रदेश के आम नागरिक से लेकर किसान भाइय़ों की मदद की जा रही है. कैंप में पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रावधान है और मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना (Chief Minister Kamdhenu Animal Insurance Scheme) के तहत हर एक पशुपालक को अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए तक का बीमा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: डेयरी उद्योग के प्रबंधन में नारी-शक्ति निभा रही अहम भूमिका- मुर्मू
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Chief Minister Free Annapurna Food Packet Scheme) के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर महीने फ्री में अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे. राजस्थान की प्रतिभाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 100 मेगा जॉब फेयर के साथ अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.