खेती-बाड़ी में कई आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है, ताकि किसानों के लिए खेती के कार्यों को आसान बनाया जा सके. भारतीय बाजार में कई प्रसिद्ध कंपनियां मौजूद हैं, जो कृषि उपकरणों का निर्माण कर किसानों की सहायता कर रही हैं. उन्हीं में से एक कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST Tillers Tractors) भी है.
इस कंपनी की स्थापना 1967 में वीएसटी ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा की गई थी. वहीं, फिलहाल वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड के सी.ई.ओ. एंटनी चेरुकारा हैं.
एंटनी चेरुकारा साल 2019 से वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST Tillers Tractors) के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा, एंटनी चेरुकारा ने किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स लि में वीपी - कॉर्पोरेट रणनीति के पद पर कार्य किए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि एंटनी चेरुकारा ने आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है. इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया और द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
चलिए अब वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST Tillers Tractors) कंपनी की विशेषताओं पर एक नजर डालते हैं...
दरअसल, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST Tillers Tractors) ने मोटर वाहन, ऑटोमोबाइल और बिक्री प्रबंधन में अपनी पहचान बना रखी है.
ये खबर भी पढ़ें: किसान दिवस पर VST कंपनी ने दिया किसानों को खास तोहफा, लॉन्च किया नए फीचर वाला ट्रैक्टर
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड के उपकरण
-
पावर टिलर
-
ट्रैक्टर
-
चावल ट्रांसप्लांटर
-
पावर रीपर
-
रोटरी टिलर
-
वीएसटी ग्रोटेक सॉल्यूशंस
-
पावर वीडर
-
संलग्नक
-
इंजन
-
पुर्जे और लुब्स
-
प्रेसिजन / ऑटो घटक