अगर आप Patna University UG Part 1 Admission 2022 के लिए पंजीकरण (Registration) करना चाहते हैं, तो इसके उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय (Recognized school) से 12वीं पास (12th Class Pass) होना बेहद जरूरी है, इसके अलावा Patna University UG Part 1 Admission 2022 में एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम Entrance Exam देना होता है. अगर आप ये एग्जाम सफलतापूर्ण पास (Entrance Exam clear) कर लेते हो तो आपका दाखिला लिस्ट (Patna University UG Part 1 Admission List 2022) में नाम आ जाता है.
जिसके बाद आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं. इसमें दाखिला लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करना होगा. इसका आवेदन पत्र (Application Form) आप पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Patna University UG Part 1 Admission 2022 के लिए कब से मिलेंगे आवेदन पत्र
जानकारी के लिए बता दें कि आपको मंगलवार, 2 मई, 2022 से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे. जिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना है, वे 2 मई को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)पर जाएं और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) को पूरा कर लें. बता दें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 4 जून, 2022 को समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद से किए गये आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
Patna University UG Part 1 Admission 2022 के लिए मांगे गये जरूरी दस्तावेज (Important Documents)
-
प्रवेश चयन पत्र (Admission Selection Letter)
-
सामान्य आवेदन पत्र (सीएएफ) (Common Application Form (CAF)
-
कक्षा 12वीं की मार्कशीट (Class 12th Mark-sheet)
-
कक्षा 12वीं प्रवेश पत्र (Class 12th Admit-card)
-
4 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
-
आधार कार्ड (Aadhar Card)
-
कास्ट सर्टिफिकेट (Caste Certificate)
-
चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
-
कक्षा 12वीं अनंतिम प्रमाण पत्र (Class 12th Provisional Certificate)
-
स्कूल व कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र (School/ College Leaving Certificate
Patna University UG Part 1 Admission 2022 की आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
-
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
-
फिर आपके सामने एक होम पेज खुलेगा इस पर आपको “UG Degree Part 1 Admission 2022-25 का लिंक दिखाई देगा. उस LINK पर आपको क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने एक Online Application Form खुल जाएगा.
-
इस पर इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए आपको वहां अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और Email id डालना है.
-
फिर आपके दर्ज किए नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड यानि वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा जो आपको मांगे गए स्थान पर डालना है.जिसके बाद आपकी आईडी login हो जाएगी.
-
इसके बाद आपको उसमें मांगी गयी सभी जरूरी डिटेल्स को Online UG admission Application Form 2022 को भरना है. ध्यान रहे सही जानकारी ही भरें नहीं तो आवेदन फॉर्म को पटना यूनिवर्सिटी द्वारा रद्द कर दिया जायेगा.
-
फिर आपको अपनी वर्तमान में ली हुई पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size photo) और सिग्नेचर (Signature) को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
-
आखिरी चरण में आपको अपना फॉर्म सबमिट (Application Form Submit) कर देना है.