Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की व्यावसायिक खेती कर किसान कमाएं भारी मुनाफा, बस इन बातों का रखें ध्यान केले के सड़ने की बीमारी को ऐसे करें प्रबंधित, यहां जानें पूरी विधि व अन्य जानकारी किसानों के लिए खुशखबरी! खरीफ सीजन से धान खरीद पर मिलेगा 500 रुपये बोनस, सरकार ने किया बड़ा ऐलान Cotton Cultivation: कपास के बीज किसानों को टोकन के माध्यम से किए जाएंगे वितरित भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Success Story: लातूर के इस किसान को मिली अमरूद की बागवानी में सफलता, आज है लाखों में कमाई
Updated on: 17 February, 2022 4:36 PM IST
किसान अनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों (GM Crops)

देश में किसान संगठन एक बार फिर से सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने की तैयारी में है. इस बार किसान अनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों (GM Crops)  की खेती से रोक हटाने की मांग को लेकर आगे बढ़ने के बारे में विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार के द्वारा लगाई गई GM  फसलों की खेती पर रोक के फैसले को वापस लेना होगा.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के शेतकारी किसान संगठन ने इस बात को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके है. उनका कहना है कि अगर सरकार की तरफ से इस मामले को लेकर कुछ जवाब नहीं आता है, तो वह गुरुवार से ही आंदोलन की शुरुआत कर देंगे.

क्या है जीएम (what is GM)

जीएम को अगर हम सीधे और सरल भाषा में कहें, तो यह एक जैविक तरीके और कृत्रिम तरीके से बनाई गई फसल का एक बीज होता है. यह जैविक बीज साधारण बीज से कहीं ज्यादा उत्पादकता करते है. एक सर्वे के अनुसार यह पनपे संकर बीज से भी ज्यादा में उत्पादन देने में सफल होते हैं.

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र (letter to prime minister)

17 जनवरी को स्वतंत्र भारत पार्टी के अध्यक्ष अनिल घनवत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि जीएम फसलों पर लगी रोक को 16 फरवरी तक हटा लिया जाए. यह हम सब किसानों की मांग है, लेकिन पत्र लिखने के इतने दिन बाद भी सरकार की ओर से अब तक न कोई जवाब आया है और ना ही इस विषय में कोई कार्रवाई की गई है.

अब हमारे पास आंदोलन शुरू करने के अलावा और कोई रास्ता शेष नहीं रह जाता है. किसान संगठन ने बताया कि किसानों के द्वारा गुरूवार को अगदनगर जिले के श्रीगोंडा में अवैध बीटी बैंगन की रोपाई शुरू की जाएगी.

शेतकारी किसान संगठन की मांग (Demand for Shetkari Farmer Organization)

शेतकारी किसान संगठन का कहना है कि सरकार को किसानों की भलाई के लिए यह घोषणा करनी चाहिए कि जीएम कपास का मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उन्हें यह भी कहना चाहिए की देश में व्यावसायिक खेती करने के लिए जीएम कपास को मंजूरी दी है.

इसके अलावा संगठन ने यह भी बताया कि पिछले साल राज्यसभा में पर्यावरण मंत्रालय की और से यह बताया गया था कि जीएम कपास की खेती से मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और पक्षियों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है. यह सब होने के बाद भी सरकार किसानों को जीएम फसलों की खेती करने से क्यों रोक रही है. सरकार को तुरंत अपने फैसले को वापस लेना चाहिए.

एक जानकारी के मुताबिक, भारत में जीएम बीजों का करोड़ों का बाजार उपलब्ध है. ऐसे में सरकार को जीएम की कालाबाजारी की कई शिकायतें मिलती रहती है. इसके लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का भी आदेश दिया है. जीएम भ्रष्टाचारी में पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

English Summary: Once again the beginning of the farmers' movement, the government should withdraw the ban on GM crops
Published on: 17 February 2022, 04:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now