धनतेरस और दिवाली पर अधिकतर लोग वाहन खरीदते हैं. लोगों का मानना है कि इस समय वाहन खरीदना शुभ होता है. ऐसे में अगर आप भी नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बाइक खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही कंपनी की तरफ दिए जाने वाले फेस्टिव ऑफर्स (Festive Offers On Hero Bikes) बड़े काम आ सकते हैं. दरअसल, इस फेस्टिव सीजन में हीरो (Hero Festive Offers) ने स्कूटर्स और बाइक्स पर कई शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कार्ड ऑफर्स शामिल हैं.
इसके साथ हीरो टू-व्हीलर्स पर लो-डाउन पेमेंट और लो-इंट्रेस्ट की सुविधा भी मिल रही है. तो चलिए हम आपको हीरो मोटोकॉर्प के सभी ऑफर्स (Hero Diwali offer) के बारे में बताते हैं. इससे आप अपनी पसंद की बाइक व स्कूटर भारी बचत के साथ खरीद सकते हैं.
हीरो के टू-व्हीलर्स पर शानदार ऑफर्स (Great Offers on Hero Two Wheelers))
अगर आप दिवाली पर नई बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हीरो कंपनी एक शानदार मौका दे रही है. अगर आप इस दिवाली बाइक खरीदते हैं, तो कुल 12,500 रुपए तक की भारी बचत कर सकते हैं, क्योंकि इस फेस्टिव सीजन में हीरो के टू-व्हीलर्स पर 2100 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा सकता है.
इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा ग्राहकों को 5000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जाएगा. इसके साथ ही ग्राहक कार्ड ऑफर्स के जरिए इंस्टेंट 7500 रुपए तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
हीरो के टू-व्हीलर्स पर फाइनेंस स्कीम्स (Finance Schemes on Hero Two Wheelers
-
किसान ईएमआई (Kisaan EMI)
-
जीरो कॉस्ट ईएमआई (Zero Cost EMI)
-
कैश ईएमआई (Cash EMI)
ये खबर भी पढ़ें: महज 30 हजार रुपए में खरीदें 80 हजार रुपए की Hero Xtreme Sports बाइक
हीरो के टू-व्हीलर्स पर लो-डाउन पेमेंट (Hero Low Down Payment on Two Wheelers)
फेस्टिव सीजन के चलते हीरो मोटोकॉर्प अपने दोपहिया वाहनों पर लो-डाउन पेमेंट की सुविधा भी दे रही है. इसकी शुरुआत 6,999 रुपए से हो रही है.
हीरो के टू-व्हीलर्स पर ब्याज दर (Hero Two Wheelers Interest Rate)
ग्राहको को फेस्टिव सीजन में हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. आप इसे 5.55 प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर पर खरीद सकते हैं.