आज के डिजिटल समय में लोग घर बैठे-बैठे अपने सभी कामों को कुछ ही मिनटों में पूरा कर लेते हैं, लेकिन इतनी सुविधा होने के बाद भी लोग LIC की पॉलिसी (LIC policy) को ब्रांच में जाकर जमा करवाते हैं. अगर आप भी इस डिजिटल की दुनिया में अपने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसी को ब्रांच में जाकर जमा करवाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है.
आपको बता दें कि LIC अपने ग्राहकों को अब घर-बैठे-बैठे अपनी प्रीमियम को जमा करने की सुविधा प्रदान करवा रही है. पहले LIC कंपनी (LIC company) प्रीमियम को ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड (Online Banking and Debit-Credit Cards) से ही जमा करने को कहती थी, लेकिन अब LIC ने ग्राहकों की परेशानियों को देखते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म (UPI Platform) पर भी LIC प्रीमियम जमा (LIC premium deposit) करने की सुविधा को शामिल कर लिया है. तो आइए इस बेहतर सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Google Pay व अन्य ऐप से भरें LIC Premium
- LIC की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले फोन मेंGoogle Pay या फिर फोन पे होना चाहिए.
- इसे आप अपने फोन के प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद आप इन ऐप के होम पेज पर बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़े ः बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एलआईसी के इस प्लान में करें निवेश
- इसके बाद आपको इसमें व्यू ऑल करना होगा. जहां आपको फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस ऑप्शन में आपको कई कंपनियों के नाम दिखाई देंगे. इसमें आपकोLIC पर क्लिक करना होगा.
- फिर इसमें आपको लिंक अकाउंट का ऑप्शन में पॉलिसी नंबर और ई-मेल आईडी डालनी होगी.
- एक बार एलआईसी पॉलिसी लिंक होने के बाद आप अपनी LIC प्रीमियम को जमा कर सकते हैं.
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आप जब भी बिल पे पर क्लिक करेंगे तो आपको लिंक लिंक पॉलिसी पर क्लिक करना होगा और फिर इसके बाद आपको पेमेंट के लिए अपना पिन डालकर पेमेंट करना होगा.
- इसी तरह से आप अन्यUPI ऐप्स से भी अपनी LIC पॉलिसी की प्रीमियम को जमा कर सकते हैं.