अगर आपके सेविंग अकाउंट में जीरो बैलंस है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब आप अकाउंट में जीरो बैलंस होने पर भी खाते से 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं. यह लाभ आप जन-धन योजना के तहत उठा सकते हैं.
अगर आपने जन धन खाता नहीं खुलवाया है, तो आप जल्द ही यह खाता खुलवा लें. बता दें कि इस योजना के तहत जीरो बैलेंस (Zero Balance Account) पर बैंक अकाउंट खोले जाते हैं. इसमें इंश्योरेंस सहित कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसी में से एक सुविधा ऑवरड्रॉफ्ट की है.
आयु सीमा (Age Range)
जन धन खाता में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए लाभार्थी की अधिकतम आयु सीमा 65 साल होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.
कैसे मिलेंगे 10 हजार रुपये (How To Get 10 Thousand Rupees)
अगर आपके पास जन धन अकाउंट हैं, तो आपको इसके तहत 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाएगी. मगर आपका जन-धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट (overdraft) की मिलती है. जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा कम वक्त के लोन की तरह होती है. पहले इस योजना के तहत रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी, लेकिन सरकार ने इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.
इस खबर को भी पढें - PM Jan Dhan खाता को आधार कार्ड से लिंक कराने पर मिलेगा 5 हजार रुपए, जानिए कैसे?
मिलती हैं कई सुविधाएं (Many Facilities Available)
-
ओवरड्राफ्ट सुविधा बैंक द्वारा अपने खाताधारकों को प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है.
-
ओवरड्राफ्ट सुविधा ग्राहक को खाते में शून्य शेष होने पर भी अपने खाते से पैसे निकालने की अनुमति देती है.
-
ओवरड्राफ्ट सुविधा आमतौर पर सीमित राशि की निकासी के लिए दी जाती है.
-
इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है.
-
यदि आप जन धन खाता खुलवाते हैं, तो आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज की सुविधा दी जाती है.
-
इस योजना के तहत 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है.
-
यह खाता किसी भी बैंक द्वारा खोला जा सकता है.