कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 10 सितंबर, शाम 7:30 बजे, इंडिया हैबिटेट सेंटर में कृषि जागरण की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में कृषि जागरण टीम के अलावा, सम्मानित अतिथि (Guest of Honour) डॉ. अशोक दलवई, एनआरआरए के सीईओ और मुख्य अतिथि (Chief Guest) अल्फोंस कन्ननथानम, पूर्व आईएएस और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री समेत कृषि क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.
वहीं, कृषि जागरण ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी कार्यक्रम की शुरुआत एक सफल किसान के द्वारा की.
फिर कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड मैगजीन के प्रधान संपादक एम.सी.डॉमिनिक और निदेशक शाइनी डॉमिनिक द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई.
ये भी पढ़ें: कृषि जागरण पीएम मोदी के अभियान में शामिल, धूमधाम से मनाया जा रहा तिरंगे का उत्सव
वहीं, एम.सी. डॉमिनिक कृषि जागरण और एग्रीकाल्चर वर्ल्ड मैंगजीन के प्रधान संपादक के द्वारा सभी अतिथियों के लिए वेलकम स्पीच दी.
जैसा कि आप जानते हैं कि कृषि जागरण बहुभाषी पत्रिका (Multilingual Magazine)है और कृषि जागरण में विभिन्न प्रदेशों के लोग काम करते हैं! इस कार्यक्रम में कृषि जागरण के कर्मचारियों ने अपने -अपने राज्यों का लोक नृत्य किया.
वहीं, कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इनका जमकर उत्साह बढ़ाया! कृषि जागरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक होने के बाद सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.