Post Office की स्कीम पर लोगों का भरोसा एक लम्बे समय से बना हुआ है. लोगों का मानना है की यह एक सुरक्षित और सिक्योर जगह है निवेश करने के लिए. पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीम के तहत अच्छा मुनाफा कमाया जाता है.
अगर आप भी किसी अच्छी स्कीम के तलाश में हैं, तो आपके लिए ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लाभदायक हो सकता है. ये एक प्रकार का एंडोमेंट स्कीम है, जो कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ-साथ इंश्योरेंस भी देता है. इस स्कीम के तहत आप कई अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस के तरफ से शानदार योजना
इस योजना का एक और फायदा है कि अगर आप रोजाना सिर्फ 95 रुपये के हिसाब से इसमें निवेश करेंगे, तो आप स्कीम के अंत तक 14 लाख रुपये पा सकते हैं. इस योजना को अगर हर दिन के निवेश से देखें तो आप प्रतिदिन 95 रूपर की लागत से 14 लाख रुपए का मुनाफा उठा सकते हैं. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस 6 अलग-अलग बीमा योजनाएं पेश करता है. उन्हीं योजनाओं में से एक ग्राम सुमंगल योजना भी है.
क्या है यह स्कीम ?
ये पॉलिसी उन सभी लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जिन्हें समय-समय पर पैसों की जरुरत पड़ती है. जैसे की छोटे-बड़े उद्द्योगपति या कारोबारी. मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये तक मिलता है. पॉलिसी लेने के बाद अगर व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान नहीं होती है तो उस परिस्थिति में उस व्यक्ति को मनीबैक का फायदा भी मिलता है. व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम अश्योर्ड के साथ-साथ बोनस कैश भी दिया जाता है.
कौन उठा सकता है इसका लाभ
पॉलिसी सुमंगल स्कीम का लाभ आप दो बार उठा सकते हैं. इनमें 15 साल और 20 साल शामिल हैं. इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 19 साल होनी चाहिए और अधिकतम 45 साल. व्यक्ति 15 साल की अवधि के लिए इस स्कीम को ले सकता है. 20 साल के लिए इस पॉलिसी को अधिकतम 40 वर्षीय व्यक्ति ही ले सकता है.
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: हर महीने महज 100 रुपए का निवेश करें और 5 साल बाद पाएं 21 लाख रुपए, जानें क्या है ये स्कीम
14 लाख रुपए का राज
पॉलिसी के मुताबिक आप 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20% के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. वहीं आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे. गणित के मुताबिक प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपये है, तो 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33600 रुपये. यानी पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में बोनस हुआ 6.72 लाख रुपये.
20 सालों में कुल 13.72 लाख रुपये का फायदा होगा. इसमें से बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपये पहले ही मिलेंगे और मैच्योरिटी पर एक साथ 9.52 लाख रुपये दिए जाएंगे.