कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में अधिकतर संस्थानों में भर्ती प्रक्रिया थम सी गई थीं. मगर जब से देश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इसी बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जो युवा 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वह इन कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 69 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा. बता दें कि यह भर्ती महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल के लिए निकाली गई हैं.
पदों का वितरण (Distribution of posts)
आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पद के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. आइए आपको जानकारी देते हैं कि किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं.
पदों के लिए वेतन (Salary for posts)
-
पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए प्रति माह 21,700 से 69,100 रुपए का वेतन तय किया गया है. बता हैं कि वेतन पे लेवल-3 के अनुसार दिया जाएगा.
-
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए प्रति माह 18,000 से 56,900 रुपए का वेतन तय किया गया है. यह पे लेवल-1 के अनुसार दिया जाएगा.
पदों के लिए आयु सीमा (Age limit for posts)
-
पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए 18 से 27 साल की आयु होनी चाहिए.
-
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए 18 से 25 साल के बीच आयु होनी चाहिए
-
आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पदों के लिए योग्यता (Qualification for posts)
-
पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है.
-
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा का पास होना जरूरी है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
भारतीय डाक विभाग के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आप https://dopmah20.onlineapplicationform.org/MHPOST/ पर विजिट कर सकते हैं.
आवदेन की तारीख (Date of application)
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 12 अक्टूबर, 2020
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 10 नवंबर, 2020
आवेदन शुल्क (Application fees)
-
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.
-
एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क 100 तय किया गया है.
-
इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पोस्ट ऑफिस में कैश देकर ई-पेमेंट के जरिएकर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षा और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.